.

.

.

.
.

आजमगढ़: सातवें दिन जिले की दोनों सीटों पर 14 ने किया नामांकन ,23 अप्रैल को अंतिम मौका

राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के अनिल सिंह और भारत रक्षा दल से राजीव पांडेय ने नामांकन पत्र दाखिल किया 

आजमगढ़: 17वीं लोकसभा के लिए छठवें चरण में जिले की दो संसदीय सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा। जिले में सियासी पारा चढ़ गया है। शहर से लेकर गांव तक प्रचार-प्रसार जोरों पर है। जबकि नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन सोमवार को दोनों सीटों के लिए कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल तक पहुंचे। इस दौरान उत्साहित समर्थक नारा लगाते देखे गए। उधर, 23 अप्रैल नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है।आजमगढ़ (सदर) संसदीय सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, भाजपा के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' व जनहित किसान पार्टी के प्रमोद तिवारी और लालगंज (सु.) सीट से बसपा प्रत्याशी संगीता आजाद के दोबारा पर्चे भरे गए। वहीं आजमगढ़ संसदीय सीट से भारत रक्षा दल के राजीव पांडेय(निर्दल), राजीव कुमार सिंह उर्फ राजीव तलवार (निर्दल), मोहिदर कुमार (सर्वश्रेष्ठ दल), संतोष (अंडमान-निकोबार जनता पार्टी), गौरव सिंह (निर्दल) और राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के अनिल सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जबकि लालगंज लालगंज (सु.) सीट से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) से हेमराज पासवान, कांशीराम बहुजन दल से पिटू कुमार, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से दिलीप कुमार, असंख्य समाज पार्टी से अखिलेश भारती, राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल से राधेश्याम गौतम, सुबाष सरोज (निर्दल), लक्ष्मण कनौजिया पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी और आम आदमी पार्टी से इंजीनियर अजीत कुमार सोनकर ने पर्चे दाखिल किए। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment