.

.

.

.
.

पीएम आवास योजना में आजमगढ़ नंबर एक, 15 अप्रैल तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश

लाभार्थियों को हर हाल में 90 दिन कार्य मनरेगा से दिया जाना है

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना में देश में प्रदेश को जहां पहला स्थान मिला है वहीं जनपद भी अव्वल है। इससे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जहां खुश हैं। साथ ही शेष आवासों को 15 अप्रैल तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया गया है। शासन के निर्देश के तहत सारे अधिकारी व कर्मचारी एक बार फिर शत-प्रतिशत कार्य करने में जुट गए हैं।जनपद में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 1871 हैं। सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जा रहा था। इसके लिए 29186 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने के साथ ही लगभग 98 फीसद आवास पूर्ण हो चुका है। मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय फरवरी माह से ही आवास को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के लिए कमर कसे हुए थे। मार्च माह में लगातार हर ब्लाक की बैठक कर स्थिति का जायजा जहां ले रहे थे, वहीं कार्य न करने वाले सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई भी किए। यही वजह रही कि आवास निर्माण का प्रतिशत तेजी से बढ़ा। बुधवार को आयुक्त ग्राम विकास ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से जनपद की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जनपद के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और शेष आवासों को युद्धस्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया। डीसी मनरेगा बीबी सिंह ने बताया कि आवास के लाभार्थियों को हर हाल में 90 दिन कार्य मनरेगा से दिया जाना है। इसके लिए 15 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित कर दी गई है। मनरेगा के तहत कार्य करने का राज्य का औसत 52 दिन का है। इसी प्रकार जनपद का औसत 45 दिन का है। बुधवार को संबंधित खंड विकास अधिकारी व एपीओ को बैठक कर निर्देश दिया कि युद्धस्तर पर मनरेगा के तहत 90 दिन कार्य आवासधारकों को दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment