.

.

.

.
.

आजमगढ़ : निरहुआ के पक्ष में सुभासपा के प्रदेश महासचिव व उनके समर्थक खुलकर सामने आ गए

पूर्व में शशि प्रकाश सिंह मुन्ना ने अपने आवास देवभूमि को निरहुआ का चुनावी कार्यालय बनाने की थी पेशकश

आतिशाजी के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर निरहुआ को प्रत्याशी बनाने पर अपनी खुशी जाहिर किया 

आजमगढ़ : भोजपुरी सिने स्टार दिनेश लाल 'निरहुआ' को आजमगढ़ सदर संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा के पूर्व प्रवक्ता आइपी सिंह ने जिस तरह ट्वीट कर सपा मुखिया अखिलेश यादव को अपने घर में कार्यालय बनाने का आमंत्रण दिया था। उसी प्रकार समेदा निवासी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रदेश महासचिव ने शशि प्रकाश सिंह मुन्ना ने 'निरहुआ' को प्रत्याशी बनाए जाने पर अपने घर 'देवभूमि' को कार्यालय बनाने के लिए ट्वीट किया था। अब जब भोजपुरी सिनेस्टार भाजपा प्रत्याशी घोषित कर दिए गए तो सुभासपा के प्रदेश महासचिव व उनके समर्थक खुलकर सामने आ गए हैं। 'निरहुआ' के करीबी मित्र होने का दावा करने वाले मुन्ना समेदा ने कहा कि वे आएं और अपने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए मुबारकपुर क्षेत्र में सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएं। शशि प्रकाश सिंह के समर्थक देवदास सिंह समेदा सहित काफी संख्या में लोगों ने देवभूमि को अपना चुनाव कार्यालय बनाने का आह्वान किया है। गुरूवार को शशिप्रकाश के समर्थक देवदास सिंह समेदा के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए और पटाखा, आतिशाजी के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर निरहुआ को प्रत्याशी बनाने पर अपनी खुशी का इजहार किया। सुभासपा प्रदेश महासचिव शशिप्रकाश सिंह मुन्ना समेदा ने बताया कि गठबंधन के बावजूद सपा प्रमुख अपनी जीत को पक्का करने के लिए सेफ जोन में आकर चुनाव लड़ने को मजबूर हुए है लेकिन आजमगढ़ से केसरिया से निरहुआ को उतरने से उन्हें कड़ी टक्कर मिलना तय हैं। शीध्र ही वे आये और देवभूमि को अपना चुनाव कार्यालय के रूप में स्वीकार करें। इस अवसर पर अखिलेश यादव, राकेश यादव, इंद्रदेव चौहान, सूरज सोनकर बीडीसी, बबलू शर्मा, गोविंद राजभर, अनिल सोनकर, अमृत पांडे, ज्ञानू सिंह, बिलाल बागी नेता,शंकर राजभर, प्रशांत चौबे, मीज़ान शिकारी सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment