.

.

.

.
.

आजमगढ़ : करोड़पति हैं निरहुआ ,बैंक के कर्जदार भी... नामांकन करने वालो की आर्थिक स्थिति का ब्यौरा

करोड़ों की सम्पति की मालकिन है लालगंज से भाजपा उम्मीदवार  नीलम सोनकर 

आजमगढ़ 20 अप्रैल-- आज लोकसभा क्षेत्र 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत दिनेश (भारतीय जनता पार्टी), टड़वा तप्पा सौरी, पोस्ट बसेवा, तहसील जखनिया जनपद गाजीपुर, उत्तर प्रदेश, द्वारा नामांकन किया गया। शपथ पत्र के अनुसार लम्बित आपराधिक मामलों की संख्या शून्य है, तथा ऐसे मामलों की कुल संख्या जिसमें दोष सिद्ध ठहराया गया, शून्य है, तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 में दिनेश की आयकर विवरणी के अनुसार कुल दर्शित आय 47,51,995 रू0 है।
चल सम्पतियाँ दिनेश लाल की रू0 4,60,00,000 है तथा अचल सम्पत्ति के अन्तर्गत दिनेश की स्वर्जित स्थावर सम्पत्ति की क्रय कीमत रू0 3,08,14,090 है तथा स्वर्जित आस्तियाॅ की अनुमानित बाजार कीमत रू0 3,45,00,000 है तथा विरासती आस्तियाॅ की अनुमानित बाजार कीमत रू0 1,09,66,857 है। इसी प्रकार देयतायें के अन्तर्गत बैंक , वित्तीय संस्थाओं और अन्य से कुल ऋण रू0 54,15,364 है। इनकी शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट वर्ष 1997, वेस्ट बंगाल काउंसिल हायर सेकेण्डरी एजुकेशन से है। इसी प्रकार 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत प्रमोद तिवारी (जनहित किसान पार्टी), ग्राम व पोस्ट उदियावाॅ, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश, द्वारा नामांकन किया गया। शपथ पत्र के अनुसार लम्बित आपराधिक मामलों की संख्या शून्य है, तथा ऐसे मामलों की कुल संख्या जिसमें दोष सिद्ध ठहराया गया, शून्य है।
प्रमोद तिवारी की जंगम आस्तियाॅ शून्य है तथा स्थावर आस्तियाॅ के अन्तर्गत प्रमोदी तिवारी की रू0 7,00,000 है तथा उनकी पत्नी की रू0 1,00,000 है। इसी प्रकार देयतायें भी शून्य है। इनकी शैक्षिक योग्यता 8वीं पास, महंत शिवदास उदासीन पूर्व मा0वि0 पारा आजमगढ़ है।
इसी प्रकार 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत गोरख नाथ निषाद (बहुजन उदय मंच), ग्राम चालाकपुर पोस्ट जमीन रसूलपुर आजमगढ़, उत्तर प्रदेश, द्वारा नामांकन किया गया। शपथ पत्र के अनुसार लम्बित आपराधिक मामलों की संख्या शून्य है, तथा ऐसे मामलों की कुल संख्या जिसमें दोष सिद्ध ठहराया गया, शून्य है।
गोरख नाथ निषाद की जंगम आस्तियाॅ तथा स्थावर आस्तियाॅ शून्य है। इसी प्रकार देयतायें के अन्तर्गत बंैक, वित्तीय संस्थाओं और अन्य से कुल ऋण रू0 65,000 है। इनकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, वर्ष 1981, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश है।
लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज (अ0जा0) के अन्तर्गत नीलम सोनकर (भारतीय जनता पार्टी) मकान नम्बर 191, मोहल्ला नरौली, पोस्ट सदर, आजमगढ़, द्वारा नामांकन किया गया। शपथ पत्र के अनुसार लम्बित आपराधिक मामलों की कुल संख्या 01 है, तथा ऐसे मामलों की कुल संख्या जिसमें दोष सिद्ध ठहराया गया शून्य है, तथा वित्तीय वर्ष 2017-18 में स्वयं की आयकर विवरणी के अनुसार कुल दर्शित आय 6,87,500 रू0 तथा उनके पति की वर्ष 2017-18 आयकर विवरणी के अनुसार कुल दर्शित आय 24,60,032 रू0 है।
चल सम्पतियाँ के अन्तर्गत स्वयं की रू0 60,55,187.87 तथा उनके पति की रू0 16,30,684.13 तथा उनके प्रथम आश्रित की जंगम आस्तियाॅ रू0 500 तथा दूसरे आश्रित की जंगम आस्तियाॅ रू0 2,000 है तथा अचल सम्पत्तियों के अन्तर्गत स्वार्जित आस्तियाॅ की कुल अनुमानित बाजार कीमत 2,85,00,000 रू0 है तथा उनके पति की स्वार्जित आस्तियाॅ की कुल अनुमानित बाजार कीमत 1,05,00,000 रू0 है। इसी प्रकार देयतायें के अन्तर्गत बैंक, वित्तीय संस्थाओं और अन्य से कुल ऋण 17,50,000 रू0 है तथा उनके पति की 28,00,000 रू0 है। इनकी शैक्षिक योग्यता स्नात्कोत्तर (राजनिति शास्त्र), गोरखपुर विश्वविद्यालय है। प्र्रस्तावक प्रेम नारायण, नरेन्द्र, विनोद कुमार राय, संचिता श्री थे।
लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज (अ0जा0) के अन्तर्गत रामचन्दर (निर्दल) ग्राम मिर्जा आदमपुर, पोस्ट खनियरा, आजमगढ़, द्वारा नामांकन किया गया। शपथ पत्र के अनुसार लम्बित आपराधिक मामलों की कुल संख्या 04 है, तथा ऐसे मामलों की कुल संख्या जिसमें दोष सिद्ध ठहराया गया शून्य है।
जंगम आस्तियाॅ के अन्तर्गत स्वयं की रू0 10,80,000 तथा उनके पत्नि की रू0 6,25,000 तथा उनके प्रथम आश्रित कादम्बिनी की जंगम आस्तियाॅ रू0 2,00,000 तथा दूसरे आश्रित स्टालिन की जंगम आस्तियाॅ रू0 2,00,000 है तथा स्थावर आस्तियाॅ की कुल अनुमानित बाजार कीमत 25,00,000 रू0 है। इसी प्रकार देयतायें शून्य है। इनकी शैक्षिक योग्यता 5वीं पास, वर्ष 1979, राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल लालगंज है। 10 प्रस्तावक में सुमन, मोहिनी, वन्दना, ज्योति भारती, मंजु देवी, मंजु देवी, नीलम, डाली, श्वेता भारती, उषा थे।
लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज (अ0जा0) के अन्तर्गत त्रिलोकी (कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया) मकान नम्बर 60, ग्राम मुबारकपुर, आजमगढ़, द्वारा नामांकन किया गया। शपथ पत्र के अनुसार लम्बित आपराधिक मामलों की कुल संख्या 01 है, तथा ऐसे मामलों की कुल संख्या जिसमें दोष सिद्ध ठहराया गया शून्य है।
त्रिलोकी की जंगम आस्तियाॅ शून्य है तथा स्वयं की स्थावर आस्तियाॅ की कुल अनुमानित बाजार कीमत 1,00,000 रू0 है तथा उनके पत्नी की 1,50,000 रू0 है। इसी प्रकार देयतायें शून्य है। इनकी शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट पास, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश है। प्रस्तावक रविन्द्र थे।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत नामांकन के 5वें दिन लोकसभा क्षेत्र 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत कुल 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया, जिसमें अभ्यर्थी त्रियुगी (निर्दल) 04 सेट, पंकज कुमार यादव (निर्दल) 01 सेट, अवनीश कुमार सिंह (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) 01 सेट, गुलरेज अख्तर (निर्दल) 01 सेट, बद्री सिंह (निर्दल) 01 सेट, द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया।
इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज (अ0जा0) के अन्तर्गत कुल 01 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया। जिसमें अभ्यर्थी हेमराज (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) 02 सेट, द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment