.

.

.

.
.

मुबारकपुर: केहू जवन किया नहीं करके दिखाएंगे ... दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'

निरहुआ के निशाने पर रहा सपा बसपा गठबंधन 

मुबारकपुर/आजमगढ़। केहू जवन किया नहीं करके दिखाएंगे ... को जैसे ही भारतीय जनता पार्टी सदर लोकसभा के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने गुजरपार मन्दिर परिसर मे गुरुवार को चुनावी नुक्क ड़ सभा को संबोधन के दौरान गाया तो लोग गदगद हो गये। निरहुआ के निशाने पर सपा संरक्षक व मुखिया मुलायम सिंह यादव और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती रही। लोकसभा सदर आजमगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के ओझोली गांव व गुजरपार कटरा बवाली मोड़ सहित दर्जनों स्थानों पर भाजपा के आजमगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी फिल्म कलाकार भोजपुरी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कई चुनावी नुक्कड़ सभा की। निरहुआ के निशाने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव सहित बसपा मुखिया मायावती पर जाति वाद धर्म के नाम पर अपनी निजी हित की रोटी सेक रहें है न अखिलेश यादव को न यादव के विकास का लेना देना है न देश से लेना देना है यह यूपी के लोकसभा के 80 सीट पर सपा बसपा ने गठबन्धन पैसा लेकर टिकट का आरोप लगाया कहा कि नेता जी ने आजमगढ़ लोकसभा से चुनाव जीतने के बाद अपना सर्टिफिकेट लेने नही आये जिन के पास इतना समय नही है वह इस लोकसभा क्षेत्र की जनता का भला नही कर सकते । देश को सुरक्षित एवम शक्तिशाली बनाने में प्रधान मंत्री मोदी जी ने सब का साथ सब का विकास का नारा दे कर विकास कार्य किये हैं अखिलेश यादव जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि जनता ने हमे मौका दिया तो क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करूँगा फिल्म कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को देखने के लिए युवाओं की उमड़ी थी भारी भीड़ । वहीं सुबह दस बजे चंद्रशेखर ट्रस्ट पहूंचे जहां भाजपा के युवा लीडर स्वतंत्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह समेंदा के नेतृत्व निरहुआ का भब्य स्वागत हुआ, इस मौके पर निरहुवा के साथ युवा भाजपा नेता लछमन मौर्य, दुर्गेश सिंह , अजय सिंह पूर्व प्रधान,धुरू प्रसाद चैरसिया, भोजपूरी कलाकार संतोष श्रीवास्तव,वैभव बर्नवाल, मो सद्दाम, परवेज आजमी, हसन नसीम मौजूद रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment