.

.

.

.
.

बड़ा हादसा : लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलते ट्रक में पीछे से घुसी कार, पूर्वांचल के 8 लोगों की मौत

मृतकों में अधिकतर जौनपुर के  आजमगढ़ के एक लोग 

आजमगढ़ : लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद क्षेत्र में लखनऊ की तरफ से आ रही एक कार आगे चल रहे ट्रक में अचानक जा घुसी । जबरदस्त टक्कर के बाद ट्रक और कार के टायर फट गए और कार ट्रक के नीचे फंसी रह गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे 8 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मृतकों में सात जौनपुर और एक आजमगढ़ का रहने वाला है।जौनपुर के बदलापुर में देव रायपुर निवासी सदाफल यादव पुत्र राम सिंह यादव अर्टिगा कार से अपने साथियों को लेकर आगरा अंबेडकर विश्वविद्यालय की खंदारी केंपस में टीचर के लिए इंटरव्यू देने आ रहे थे । घर से वे रात 10:00 बजे निकले थे। सुबह 8:30 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर नंबर 37. 2 पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रक में जा घुसी ।जोरदार टक्कर में टक्कर के बाद कार ट्रक के नीचे फसी रह गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार और ट्रक के टायर फट गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला। तब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। 2 लोगों की सांसें चल रही थी इनको पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले इनकी सांस भी थम गई गाड़ी में मिले पहचान पत्रों के आधार पर सभी मृतकों की शिनाख्त हो गई।
मृतकों के नाम सदाफल यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी देव रायपुर बदलापुर जौनपुर, कमलेश यादव पुत्र संवाद लाल यादव निवासी ओइया पूराइन जौनपुर, कमलेश कुमार पांडे पुत्र बाबूराम पांडे निवासी मकान नंबर 34 बाग बहार थाना पवई आजमगढ़, अखिलेश यादव पुत्र तुलसी प्रसाद यादव ने घाटी जौनपुर, राजेश यादव पुत्र संतोष यादव चिद्दी पुर थाना सराय ख्वाजा जौनपुर, राकेश पुत्र उमाशंकर निवासी ओइया पुराइना जौनपुर, नागेश यादव निवासी चिद्दी पुर जौनपुर, अनिल कुमार पुत्र राम अवध (अभी पता नहीं मिला) हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment