.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पांच लाख का एक क्विंटल एक किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

आजमगढ़ : असम से गांजा की तस्करी कर ला रहे एक व्यक्ति को तहबरपुर व स्वॉट टीम ने संयुक्त रूप से सोमवार को सुबह सोफीपुर नहर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कार पर लदे एक क्विंटल एक किलो गांजा बरामद किया। बरामद किए गए गांजा की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताया जा रहा है।
एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर तहबरपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर देवानंद व सब इंस्पेक्टर त्रिलोकीनथ पांडेय, अनिल कुमार मिश्र सोफीपुर नहर पुलिया के समीप सोमवार की सुबह वाहनों की चेकिग कर रहे थे। उसी दौरान स्वॉट टीम प्रभारी विपिन कुमार सिंह ने अवगत कराया कि एक वैगनार कार पर गांजा लादकर एक तस्कर निजामाबाद से तहबरपुर की ओर जा रहा है। उस कार का पीछा सब इंस्पेक्टर विरेंद्र मिश्र स्वाट टीम के साथ कर रहे हैं। उक्त सूचना पर तहबरपुर थाने की पुलिस घेराबंदी कर खड़ी थी। तभी उक्त कार को आते देख पुलिस ने रोक लिया। कार पर सवार गांजा तस्कर को गिरफ्तार लिया। वहीं दूसरा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उस पर लदे 12 पैकेट व दो बोरी में भरा हुआ एक क्विटल एक किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार को थाने में ले जाकर सीज कर दिया। पकड़ा गया गांजा तस्कर हरिश्चंद यादव उर्फ हरीश पुत्र प्रहलाद ग्राम देवदत्त पट्टी थाना निजामाबाद का निवासी है। फरार हुआ तस्कर सूर्यभान गौतम पुत्र दधिवल ग्राम बनकट बसही थाना अहरौला का निवासी है। बरामद किए गए गांजा की कीमत एसपी ने लगभग पांच लाख रुपये बताया है। एसपी ग्रामीण नरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त गांजा असम प्रांत के डिलिया जली जिले से तस्करी कर लाया जा रहा था। गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह असम से 25 सौ रुपये किलो में खरीद कर लाता है और यहां पर कई गुना अधिक दामों में लोगों को सप्लाई करता है। पकड़ा गया गांजा तस्कर इसके पूर्व भी वर्ष 2014 में सिधारी थाने से साठ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार हो चुका है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment