.

.

.

.
.

आजमगढ़ :एमएलसी व सपा नेता समेत सोलह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,दो आरोपित गिरफ्तार

लाइसेंसी असलहों के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू हो गयी 

आजमगढ़ : मेंहनगर क्षेत्र के फिनीहीली गांव में समर्थकों के साथ पहुंच कर घरों पर लगे भाजपा का झंडा हटाने व असलहे से धमका कर मारने पीटने के मामले में पुलिस ने पूर्व एमएलसी व सपा नेता समेत सोलह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दो आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
फिनीहीली गांव निवासी व ग्राम प्रधान उर्मिला देवी के यहां धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था। आयोजन में पूर्व एमएलसी व सपा नेता कमला प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ रविवार को गए थे। उस आयोजन में गांव के लोग भी आए हुए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि लोगों के घरों पर झंडा लगा देख पूर्व एमएलसी अपने समर्थकों के साथ मिलकर भाजपा का झंडा हटाने लगे। इसी बात को लेकर कहासुनी के दौरान उनके समर्थक असलहे से धमका कर गांव के लोगों को घरों में घुसकर मारने पीटने लगे। जिससे गांव में अफरातफरी मच गयी। इस बीच धमकी देते हुए वे चले गए। गांव के लोगों ने इस संबंध में थाने की पुलिस के साथ ही पुलिस के अन्य अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी। मेंहनगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर केके गुप्त ने बताया कि फिनीहीली गांव निवासी राम प्रसाद चौहान पुत्र खरग की तहरीर पर पुलिस ने मेंहनगर क्षेत्र के मड़िहा गांव के मूल निवासी व पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव के खिलाफ नामजद व उनके 15 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपित नागेंद्र यादव पुत्र पारस यादव ग्राम सिसवां थाना मेंहनगर व मनोज पुत्र मटरू ग्राम नई कोट थाना खानपुर जिला गाजीपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि पूर्व एमएलसी कमला यादव के लाइसेंसी असलहे के निरस्तीकरण कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मेंहनगर थाने से बने उनके दो बंदूक के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए मेंहनगर इंस्पेक्टर ने अपनी आख्या बनाकर उन्हें प्रेषित कर दिया है। शहर कोतवाली से बने उनके एनपी बोर रिवाल्वर के लाइसेंस के निरस्त करने की भी रिपोर्ट आ गयी है। वे अपने तरफ से आरोपित पूर्व एमएलसी के लाइसेंसी असलहों को निरस्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट बनाकर जल्द भेज देंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment