.

.

.

.
.

आजमगढ़ : एसडीओ की पिटाई के मामले में गिरफ्तारी न किए जाने से बिजली कर्मी उबल पड़े

चेतावनी ! 24 घंटे के अंदर हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हड़ताल पर जाने को विवश होंगे

आजमगढ़ : शहर के एसडीओ की पिटाई के मामले में तीन दिन बीत जाने के बावजूद सिधारी थाना पुलिस द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी न किए जाने से बिजली कर्मी उबल पड़े हैं। गुरुवार को विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मियों ने सिधारी हाइडिल स्थित मुख्य अभियंता विद्युत वितरण के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि चौबीस घंटे के अंदर हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह लोग हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
बीते 16 अप्रैल को दोपहर में एसडीओ अजय कुमार मिश्रा को सिधारी स्थित कार्यालय में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल जहां कर दिया वहीं कार्यालय में तोड़-फोड़ भी की थी। इस मामले में घायल एसडीओ की तहरीर पर सिधारी थाने में चार नामजद सहित कुल ग्यारह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ। इससे विद्युत कर्मचारी आक्रोशित हैं। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम अरविद सिंह ने कहा कि अगर 19 अप्रैल तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे जनपद की विद्युत व्यवस्था छिन्न-भिन्न कर दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में एसडीओ एके सिंह, अजय मिश्रा, राज नरायन सिंह, धर्मू यादव, शत्रुध्न यादव, जयशंकर वर्मा, जेई अकबर अली, निखिल शेखर सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन प्रभु नाराणयण पांडेय प्रेमी ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment