.

.

.

.
.

मतदान हर नागरिक का कर्तव्य, उदासीनता न बरतें - डा. योगेन्द्र नारायण,पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ : इण्टरनेशनल गुडविल सोसाइटी आफ इंडिया चैप्टर के तत्वावधान में बुधवार की रात लाइफ लाइन हास्पिटल के कान्फ्रेंस हाल में आयोजित मतदाता जागरूकता विषयक गोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश डा. योगेन्द्र नारायण ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कई राष्ट्रों का उदाहरण दिया, जहां मतदान अनिवार्य है। हमारे देश में मतदान का औसत लगभग 50 प्रतिशत ही रहता है। मतलब देश की आधी आबादी इस महत्वपूर्ण अधिकार से उदासीन रहती है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया जाय। निर्वाचन आयोग की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुछ नए सुधार किए गए हैं, जिसके आधार पर अच्छे प्रतिनिधियों को निर्वाचित करने में सुविधा होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चैप्टर के अध्यक्ष व उप शिक्षा निदेशक डा. योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आपका मतदान ही देश की दिशा एवं दशा तय करता है। इतने महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीन रहना उचित नहीं है। संस्था के संयुक्त राष्ट्रीय सचिव, डा. श्रीनाथ सहाय ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा. अनुप सिंह ने कहा कि मतदान हर नागरिक का कर्तव्य है। कार्यक्रम में रिया•ा आलम, प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी, डा. भगत सिंह, डा. मातबर मिश्रा, डा. प्रेम प्रकाश यादव, डा. निरंकार सिंह, जनार्दन विद्यार्थी एडवोकेट, डा. राम नयन शर्मा, आशा सिंह उपस्थित थीं। संचालन आरजी श्रीवास्तव ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment