.

.

.

.
.

सिधारी : अधिवक्ता व भाजपा नेता में जमकर मारपीट,अधिवक्ता ने की हड़ताल

आजमगढ़ : शहर के सिधारी मोहल्ला में विवादित भूमि पर किए गए कब्जा को हटाने व तोड़-फोड़ किए जाने की बात को लेकर शुक्रवार की सुबह अधिवक्ता व भाजपा नेता के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना से अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और मौके पर पहुंच कर हमलावरों की गिरफ्तारी व अवैध कब्जा हटाने की मांग करने लगे।  आक्रोशित अधिवक्ताओं को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। इधर घटना के विरोध में अधिवक्ता पूरे दिन न्यायालयीय कार्य से विरत रहे।सिधारी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी व अधिवक्ता मनोज सिंह पुत्र श्याम सिंह व जहानागंज क्षेत्र के धरसड़ा गांव निवासी व भाजपा नेता इंद्रसेन सिंह पुत्र केदार सिंह ने सिधारी मोहल्ला के राहुल प्रेक्षागृह के समीप साहब सिंह के पुत्र से कुछ माह पूर्व भूमि का एक साथ बैनामा कराया था। अधिवक्ता मनोज का आरोप है कि इंद्रसेन ने उनकी बैनामाशुदा भूमि पर कब्जा कर निर्माण करा लिया है। इसी बात को लेकर उनमें काफी दिनों से विवाद चल रहा है। मनोज अपने कुछ साथी अधिवक्ता के साथ शुक्रवार को सुबह 10 बजे इंद्रसेन से बात करने के लिए सिधारी पहुंचे। इस बीच इंद्रसेन वहां से चले गए। उनके जाने के बाद अधिवक्ताओं ने निर्माण कराई गई चहारदीवारी को गिराने लगे, तभी इंद्रसेन पक्ष के लोग भी आ गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट की खबर पाकर दीवानी कचहरी से दर्जनों अधिवक्ता भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच सूचना पाकर एसडीएम सदर पंकज कुमार, सीओ सिटी ईलामारन जी. व तहसीलदार के साथ सिधारी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। एसडीएम व सीओ ने भूमि की नापी कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर अधिवक्ता शांत हुए। सिधारी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के लोगों को शनिवार की सुबह सुलह-समझौता के लिए बुलाया गया है। दोनों पक्ष के लोग मुकदमा दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment