ड्यूटी से भागनेवाले मतदानकर्मियों को दिव्यांग सहायक अध्यापक से सबक लेना चाहिए
आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएवी महाविद्यालय में चल रहे मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान उस समय अधिकारी हतप्रभ हो गए जब एक दिव्यांग सहायक अध्यापक को गोंद में लेकर परिजन प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे। सीडीओ ने दिव्यांग के जज्बे को जहां सलाम किया, वहीं सम्मान में उसकी ड्यूटी काट दी और कहा कि ड्यूटी से भागने वाले मतदानकर्मियों को दिव्यांग सहायक अध्यापक से सबक लेनी चाहिए। दिव्यांग उमेश चंद्र पांडेय अहरौला विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मेंहदवारा में सहायक अध्यापक हैं। लोकसभा चुनाव में मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में उनकी तैनाती की गई थी। कोड नंबर 8338 है। वर्तमान समय में डीएवी में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण में प्रतिदिन मतदानकर्मी अनुपस्थित हो रहे हैं। ऐसे में सीडीओ की तरफ से एफआइआर दर्ज कराई जा रही है। शुक्रवार को उमेश के परिजन उसे गोद में लेकर प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय, पीडी अभिमन्यु कुमार, डीडीओ रविशंकर राय, डीआईओएस डा. वीके शर्मा मौजूद थे। सीडीओ ने परिजनों को बुलाया। परिजन उसे गोद में लेकर कमरे में पहुंचे तो सीडीओ ने दिव्यांग से ड्यूटी करने के बारे में पूछा तो बड़े ही शालीन अंदाज में दिव्यांग ने ड्यूटी करने को कहा। इस पर अफसर हतप्रभ रह गए और तत्काल दिव्यांग की ड्यूटी काट दी।
Blogger Comment
Facebook Comment