.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मंत्रोच्चार के बीच दिनेश लाल यादव निरहुआ ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

मुझे सांसद बनने का लालच नहीं ,मेरा सिर्फ एक लक्ष्य मोदीजी को फिर से पीएम बनाना-दिनेश लाल 'निरहुआ'

गठबंधन की जिद्द है कि हम मोदी को आने नहीं देंगे और हमारी भी जिद है हम मोदीजी को जाने नहीं देंगे

आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी लोकसभा सदर प्रत्याशी दिनेश लाल यादव के करतालपुर बाईपास स्थित केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सदर प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कार्यालय पर रिबन काटा और पुरोहित अमलेश पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कर सम्पन्न कराया गया । इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रिय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता शुभचिंतक मौजूद रहे।इस अवसर पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि मैं अपने आप को आप सबके बीच में पाकर बहुत उत्साहित हूं। हम सब देश के जिम्मेदार नागरिक है और जिम्मेदार नागरिक का यह कर्त्तव्य है कि वह सबसे पहले अपने देश के बारे में सोचे भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भारत माता की सेवा के संकल्प के साथ सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ गरिबों, दलितों, शोषितों, वंचितों, महिलाओं, किसानों युवाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। सभी भाजपा विरोधी पार्टियां अपने निजी स्वार्थ के लिए कार्य कर रही है । हम सौभाग्यशाली है कि हम देश के साथ खड़े हैं। हम सभी सही दिशा में काम कर रहे हैं। हमारा जो भी कदम होगा वह भारत माता के गौरव को बढ़ाने के लिए होगा और जो सही दिशा में देश के साथ खड़ा होता है ईश्वर उसके साथ होते हैं। हमारी जीत निश्चित है। कोई भी कार्य तब सफलता पूर्वक होता है जब उसके लिए बढ़िया टीम बनाई गई हो। मेरा सौभाग्य है की मुझे एक बढ़िया टीम आप सभी के रूप में मिली है। पाकिस्तान नहीं चाहता कि नरेन्द्र मोदी जी फिर से प्रधानमन्त्री बने पाकिस्तान हमारा दुश्मन है उसकी बात तो समझ में आती है लेकिन हमारे देश में कुछ ताकतें ऐसी है जो मोदीजी को फिर से प्रधानमन्त्री नहीं बनते देखना चाहते हैं। मोदीजी का विरोध क्यों। मैं सांसद बनने के लालच में चुनाव नहीं लड रहा हूं मेरा सिर्फ एक लक्ष्य है मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना। गठबंधन वालों की जिद्द है कि हम मोदीजी को आने नहीं देंगे और हमारी भी जिद्द है की हम मोदीजी को जाने नहीं देंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, घनश्याम सिंह पटेल, सहजानंद राय, रामाधीन सिंह, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, दुर्ग विजय यादव, लक्ष्मण मौर्या, श्री कृष्ण पाल, देवेन्द्र सिंह, प्रेम प्रकाश राय, राधेश्याम सिंह गुड्डू, हरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, पंकज सिंह कौशिक, विनोद उपाध्याय, हरीश तिवारी, ऋषिकांत राय, दिवाकर सिंह, जगत नारायण गौड़, माहेश्वरी कान्त पांडेय, श्री कृष्ण तिवारी, अजय सिंह, हरिवंश मिश्रा, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे,। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment