बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद अब मूल्यांकन का कार्य युद्धस्तर पर जारी है
आजमगढ: उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद अब मूल्यांकन का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। मूल्यांकन के दौरान हाईस्कूल इंग्लिश की कॉपी में एक छात्रं ने अपनी गाथा सुनाया है। छात्र ने लिखा है कि सर मुझे पास कर देगें तो पापा-मम्मी मेरे खुश हो जायेगे, परीक्षक से नंबर देने की अपील की थी, वहीं यह भी लिखा था कि इन्हीं का भरोसा है। परीक्षक के साथ ही पूरे कमरे में यह जहां चर्चा का विषय रहा। इस समय हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है। सोमवार को एक परीक्षक अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिका लेकर मूल्यांकन करने बैठे तो पहली ही पृष्ठ में छात्र ने अपनी गाथा लिख डाली थी। इसके बाद एक पन्नेें में उसने अपनी पूरी पारीवारिक दिक्कत भी लिखा था। इसके बाद यह भी लिखा था कि सब कुछ भगवान को करना है, ईश्वर खुद ही पास करेंगे। जनपद के चार मूल्यांकन केद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने कहा है कि हर हाल में सभी परीक्षक कॉपियों का मूल्यांकन करना शुरू कर दें , सभी को मूल्यांकन करना जरूरी है। किसी को कोई दिक्कत आए तो
Blogger Comment
Facebook Comment