आजमगढ़: अलग-अलग थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब,गांजा के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। सिधारी थाने की पुलिस ने सोमवार को दौलतपुर गांव के पास से एक व्यक्ति को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दंगल पुत्र स्व.रामवृक्ष मऊ जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली के खलीस गांव का निवासी है। निजामाबाद थाने की पुलिस ने सेंटरवा मोड़ के पास मंगलवार को तहबरपुर थाने के तहरपुर निवासी बल्ली केवट पुत्र फिरतू केवट को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। मेहनगर थाने की पुलिस ने गुरेहथा नहर पुलिया के पास सोमवार की रात में चेकिंग के दौरान इलमापुर गांव निवासी राजकरन चौहान पुत्र अमरजीत चौहान को दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
Blogger Comment
Facebook Comment