प्रतियोगिता में देश भर से कुल 32 यूनिवर्सिटी की टीमों ने प्रतिभाग किया था
मेरा लक्ष्य है कि एशियन गेम्स में देश के लिए पदक जीतकर लाऊं -सूरज प्रकाश श्रीवास्तव
आजमगढ़ : जिले के लाल सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने अमृतसर पंजाब में आयोजित आल इंडिया इंटर- यूनिवर्सिटी पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में लखनऊ यूनिवर्सिटी की तरफ से इंडोर व बीच इवेंट में
90-95 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और बीच-इवेंट में रजत पदक व इंडोर इवेंट में कांस्य पदक जीतकर लखनऊ यूनिवर्सिटी सहित पूरे प्रदेश व आज़मगढ़ जिले का मान बढ़ाया। इस चैंपियनशिप में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू, यूनिवर्सिटी ऑफ काश्मीर ,जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलोजीकल यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश,तमिल नाडु यूनिवर्सिटी,सीएचडी मोहाली यूनिवर्सिटी, गुलबर्गा यूनिवर्सिटी, जबलपुर यूनिवर्सिटी सहित कुल 32 यूनिवर्सिटी की टीमों ने प्रतिभाग किया था।सूरज प्रकाश श्रीवास्तव , लखनऊ यूनिवर्सिटी के लोक प्रशासन विषय से परास्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र है, इनके पिता सतीश चंद श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता हैं और वह स्वयं भी कुश्ती के खिलाड़ी रहें हैं, यह मूल निवासी ग्राम बीबीपुर, ब्लॉक तहबरपुर के रहने वाले हैं वर्तमान में कृष्णा नगर कॉलोनी ,जमालपुर बाजबहादुर, सिधारी में घर बनवाकर रहते हैं।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पूरे देश भर की 32 यूनिवर्सिटी ने प्रतिभाग किया था, जिसमें उत्तर प्रदेश से सिर्फ लखनऊ यूनिवर्सिटी ने भाग लिया था, 22 सदस्यीय टीम के कैप्टन की भी भूमिका मुझे निभानी थी, जनपदवासियों के शुभकामनाएं व माता-पिता व गुरु श्री जसपाल सिंह, श्री बाला लखंदर भारद्वाज के आशीर्वाद ने मैं रजत व काँस्य पदक जीतने में सफल रहा, आगे और भी अच्छा प्रदर्शन हो इसके लिए प्रयासरत हूँ और मेहनत कर रहा। पेंचक सिलाट एक लोकप्रिय मार्शल आर्ट्स खेल है जो एशियन गेम्स में भी शामिल है, मेरा लक्ष्य है कि एशियन गेम्स में देश के लिए पदक जीतकर लाऊं।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ के अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर पूरा जनपद गौरवान्वित हुआ है, आज़मगढ़ आगमन पर होगा भव्य स्वागत।
इनकी इस उपलब्धि पर पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जसपाल सिंह, टीम मैनेजर राजेन्द्र सिंह रावत, उत्तम सिंह, पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ के अध्यक्ष सहजानन्द राय, उपाध्यक्ष पारितोष राय, नितिन गौड़, संदीप सिंह सोनू, विद्याधर श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव राजीव प्रताप सिंह गप्पू, दिनेश चौहान, शिवम तिवारी, विकास सिंह, ज्ञानेंद्र चौहान, शुभम तिवारी, शुभम पाण्डेय, मनोज प्रजापति, विनय कुमार प्रजापति, सुनील चौहान,कुशल सिंह गौतम, रजनीश श्रीवास्तव, मयंक कुमार श्रीवास्तव, रितेश सिंह, ज्ञानदीप कुमार सहित दर्जनों खेल प्रेमियों ने हर्ष व्याप्त है और उन्हें शुभकामनाएं भेजीं है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment