.

.

.

.
.

सठियांव : प्राथमिक विद्यालय में कान्वेंट के तर्ज पर एनुअल फंक्शन मनाया गया


प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया

आजमगढ़: परिषदीय प्राथमिक विद्यालय सठियांव प्रथम पर कान्वेंट विद्यालयों के तर्ज पर एनुअल फंक्शन मनाया गया ,जिसमे प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य अमरनाथ राय एव विशिष्ट अतिथि डाक्टर आरपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर तथा सरस्वती के छाया चित्र माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात सरस्वती वंदना सनिया, रितु,जोया, गुडिया, शालू,आफ्रीन ने समूह मे प्रस्तुत किया। इसके बाद स्वागत गीत करिश्मा, निशा,सुशीला और काजल ने गया। अग्रेंजी मे वेलकम सांग मुस्कान, जन्नत, तरन्नुम, दिक्षा, दरक्शा, संगीता, मीनू, सपना,श्रेया ने फूलों का गुलदस्ता भेट कर किया। भारत वंदना सानिया, रेशमा, प्रिया दारा तथा होली गीत शैलेंद्र, आदिल ,गौतम,रेयाज, प्रियांशु ने पेश किया। शहीद परिवार की आत्म व्यथा साहिदा,अफ्रीन,करिश्मा, सोनम,रेशमा, अन्तिमा,नाजिया आदि पेश किया। इसी तरह दर्जन भर रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गए। मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य अमरनाथ राय ने बच्चों का हौसला बढाने के लिये उन्हें पुरस्कार भी दिया और उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम और विद्यायलयो करया जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानाध्यापक सन्तोष यादव को कहा कि यह एक आपने अच्छी पहली की है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि डाक्टर आरपी सिंह ने भी बच्चों के हौसला अफजाई के लिये पुरस्कार भेट किया। उन्होंने कहा की इस विद्यालय को जो भी जरूरत पडेगी मै हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार हुं। कार्यक्रम का संचालन श्वेता श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर सन्तोष यादव,रामअवध यादव,विनोद यादव,कैलाश, डाक्टर संगीता सिंह, ज्ञानमती देवी,मालती राय ,अफरोज अहमद,अर्चना पाण्डेय, विधिचन्द यादव,गुलाब चन्द गुप्ता, उमेश राजभर,संगीता यादव,अंजूवाला सिंह, किरन,बिन्दू प्रजापति, अरुण,हृदयनरायण सिंह आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के अन्त मे प्रधानाध्यापक सन्तोष यादव ने आये हुए आगन्तुको का अभार प्रकट किया

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment