.

.

.

.
.

आजमगढ़: प्रयास ने आर्थिक रूप से कमजोर युवती की शादी हेतु साजो-समान,अनाज व नकदी दिया

आजमगढ़: वंचितों के जीवन में रंग भरने के लिए सामाजिक संगठन प्रयास सदैव तत्पर रहता है, इसकी बानगी जनपद के जहांगीरपुर-अलीपुर में देखने को तब मिली जब संस्था अध्यक्ष रणजीत सिंह के साथ प्रयास की महिला साथियों ने आर्थिक रूप से कमजोर युवती की गोद भराई में पहुंची। वहां उसे शादी में साजो-समान उसे उपहार में दिया। युवती के पिता ने भीगे पलकों से प्रयास सदस्यों का आभार जताया।आजमगढ़ के जहांगीरपुर अलीपुर गांव निवासी अनिल पांडे की बिटिया की शादी होनी है। जिसकी तैयारियों में उन्हें काफी दिक्कत आ रही थी। जैसे ही इस बात की जानकारी प्रयास संगठन को हुई तो प्रयास महिला सदस्यों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गोदभराई के दिन अनिल पांडेय के घर पहुंची। जहां बिटिया को आर्शीवाद देते हुए साड़ी, कपड़ा, बर्तन, प्रेस पंखा आदि सामान उपहार स्वरूप दिया। इसके साथ ही विवाह समारोह में गेहूं, चावल, आलू तथा नगदी का भी सहयोग देकर मनोबल बढ़ाने का कार्य किया गया। इस दौरान प्रतिमा पांडेय व कंचन मौर्य ने कहा कि सामाजिक ढांचे के कारण गरीब परिवार को बच्चियों की शादी करने में दिक्कत आती है हमें अपने इस कल्चर में बदलाव लाना होगा ताकि सबकी शादियां एक समान नजर आये ताकि कोई भी पिता अपने बिटिया को खुशी-खुशी विदा करें। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक संगठन अपने हर दायित्व को निभाने के लिए तत्पर रहेगा।  




इस अवसर पर नीलम सिंह, मोदिका विश्वकर्मा, इसरावती विश्वकर्मा, मुन्नी मिश्रा, आकांक्षा सिंह, दीपिका सिंह, डॉ विरेन्द्र पाठक, शंभू दयाल सोनकर, आशीष यादव, इंजीनियर सुनील यादव, डॉ हरगोविंद, राजीव विश्वकर्मा सहित आदि मौजूद रहे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment