.

.

.

.
.

तहबरपुर : बीएसए ने किया संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय का उद्घाटन


इस क्षेत्र में पहला विद्यालय है जिसने मान्यता लेने के बाद बच्चों का एडमिशन शुरू किया है- बेसिक शिक्षा अधिकारी 

शहीद जवानो के बच्चों की फीस पूरी माफ़ रहेगी,सैन्य बालों में कार्यरत लोगों के बच्चों की आधी फीस माफ़ है -
सुनील कुमार राय, प्रबंधक 

आजमगढ़: जिले के तहबरपुर ब्लाक में जय प्रकाश आश्रम सेवाश्रम ट्रस्ट द्वारा स्थापित नवनिर्मित संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी जमीन ईसरपार का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ श्री देवेंद्र कुमार पांडे के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस मौके पर समारोह के विशिष्ट अतिथि युवा वैज्ञानिक श्री राजेश पांडे तथा खंड शिक्षा अधिकारी तहबरपुर श्री जनार्दन यादव उपस्थित रहे। संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक सुनील कुमार राय ने खुद की विद्यालय के संस्थापक श्री जय प्रकाश राय जो कि पूर्व में खुद एक शिक्षक रहे हैं इस उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ा रहे थे। विद्यालय के संस्थापक श्री जय प्रकाश राय तथा सह संस्थापक श्री जगदीश राय ने आए हुए तमाम अतिथि गण का स्वागत फूल और और शाल देकर किया। गौरतलब है की संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी को नर्सरी से कक्षा 8 अंग्रेजी माध्यम की मान्यता विगत माह में प्राप्त हुई है और विद्यालय का नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा। विद्यालय के उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के सम्मानित अतिथि गण ने हिस्सा लिया जिस में बच्चों द्वारा नृत्य संगीत का कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक रहा। समारोह के अन्य अतिथियों में डॉ अंजनी नंदन राय , डॉक्टर पंकज सिंह , स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक श्री भुनेश्वरी राय , श्री श्री नारायण राय , श्री लालजी राय तथा पास पड़ोस के अन्य विद्यालयों के प्रबंधक शामिल रहे। इस दौरान प्रबंधक सुनील कुमार राय ने विस्तार से बताया की विद्यालय में बच्चों के खेल कूद के लिए 2 एकड़ का कैंपस है। पूरे विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे है विद्यालय में बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था के साथ ही साफ पीने के पानी के लिए आरओ सिस्टम लगाए गए हैं, बच्चों के लिए सुरक्षित परिसर रहे इसका भी खास ख्याल रखा गया है। प्रशिक्षित और अनुभवी शिक्षकों की भर्ती भी विभिन्न जिलों से की जा रही है। विद्यालय की हर कक्षा में शिक्षक और बच्चों का अनुपात ठीक रहे इसलिए हर क्लास में बच्चों की संख्या पहले से ही निर्धारित कर दी गई है प्ले ग्रुप, लोअर के जी तथा अपर के जी में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रत्येक क्लास में 60 बच्चों के एडमिशन की संख्या निर्धारित की गई है शेष सभी कक्षाओं में 30 30 बच्चों की संख्या निर्धारित की गई है जो कि प्रवेश परीक्षा देने के बाद ही दाखिला दिया जाएगा। प्रबंधक ने बताया कि संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में सेना तथा अर्धसैनिक बल के शहीद जवानों के बच्चों की फीस पूरी तरह से माफ है तथा सेना एवं अर्धसैनिक बलों के कार्यरत जवानों के बच्चों की फीस भी 50% माफ है । इसके अलावा अनाथ बच्चों की फीस भी पूर्णतया माफ है। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार पांडे ने विद्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि अपनी अभी तक की सेवा कार्यकाल में इस तरीके के विद्यालय का उद्घाटन करने का मौका उन्हें नहीं मिला था , उन्होंने कहा की यह इस क्षेत्र में पहला विद्यालय है जिसने मान्यता लेने के बाद बच्चों का एडमिशन शुरू किया है।
शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे जी ने कहा विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को लाने के लिए बसों की व्यवस्था की है जो की अच्छी बात है । समाज के लोगों से उन्होंने अपील की कि समाज के लोग विद्यालय प्रबंधन को अपनी पूरा सहयोग उपलब्ध कराएं जिससे विद्यालय का संचालन अच्छे तरीके से हो सके। अन्य अतिथियों में पूर्व शिक्षक गोमती यादव तथा पूर्व प्रधानाध्यापक शोडरी सरखू यादव जी भी शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment