.

.

.

.
.

आजमगढ़: आरएसएस कार्यालय पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा दान किये हुए पौधों का हुआ रोपण

भी को अपने पूरे जीवन काल में कम से कम 5 पौधे अवश्य लगाने चाहिए- सुबास जी ,प्रांत प्रचारक

आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जनपद इकाई के कार्यालय पर दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जफर इकबाल द्वारा शनिवार को पौधरोपण करने के लिए पौधे दान किये गये। संघ कार्यालय पर पौधों को रोपित करने के लिए प्रातः 8 बजे से संघ के प्रांत प्रचारक व जिला पदाधिकारी सहित बार के अधिवक्तागणों की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया।इस दौरान संघ के प्रांत प्रचारक सुबाष जी ने कहाकि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए पौधों की आवश्यकता है। इसलिए सभी को अपने पूरे जीवन काल में कम से कम 5 पौधे अवश्य लगाने चाहिए। आगे उन्होने कहाकि एक पौधे एक पुत्र के समान है।
अधिवक्ता सत्यविजय राय ने कहाकि मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए वृक्ष की आवश्यकता होती है।
पौधरोपण करने वालों में एड. सत्य विजय राय, सह प्रांत प्रचारक रमेश जी, सह विभाग प्रचारक लालजी, जिला कारवा ओमप्रकाश, विभाग उपाध्यक्ष अजय यादव, डा परिजात बर्नवाल, एड. दौलत राम यादव, एड. अजय कुमार सिंह, एड. जयप्रकाश यादव, एड. धीरेन्द्र त्रिपाठी, प्रवीण शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment