.

लालगंज : नूरजहाँ चिल्ड्रेन स्कूल में बच्चों ने अबीर गुलाल लगा जमकर होली खेली

होली त्योहार लोगों के आपसी प्रेम एवं भाईचारे का प्रतीक है -हाजी इसरार अहमद, प्रबंधक 

आजमगढ़ : आपसी प्रेम व सौहार्द का प्रतीक होली त्योहार की पूर्व संध्या पर लालगंज क्षेत्र के नूरजहाँ चिल्ड्रेन स्कूल के प्रांगण में स्कूल के बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जमकर होली खेली। विद्यालय प्रबंधक हाजी इसरार अहमद ने बताया कि होली त्योहार लोगों के आपसी प्रेम एवं भाईचारे का प्रतीक है तो विद्यालय के प्रधानाचार्य कुर्बान शेख़ ने होली पर्व को समरसता का पर्व बताया। मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रबंधक हाजी इसरार अहमद, सहायक प्रबंधक मोहम्मद हाशीम, प्रधानाचार्य कुर्बान शेख़, समन्वयक अरविंद मिश्रा, विपुल राय, अबू तलहा, नदीम अहमद,मो.अशरफ आदि लोगों ने एक दूसरे को होली की ढेर सारी बधाईयाँ व शुभ कामनाएं दी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment