.

युवती ने फेसबुक पर स्वीकार नही किया दोस्ती,तो अपलोड कर दी अश्लील फोटो,गिरफ्तार

युट्यूब पर साइबर क्राइम करने के तरीके देख फेसबुक पर महिलाओं के अश्लील फोटो अपलोड करता था आरोपी 

शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से कर दिया खुलासा 

आजमगढ़। जनपद में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तहर तैयार हो चुकी है। नवागत पुलिस कप्तान के साथ उनकी पूरी टीम पूरी लय में आ चुकी है। चाहे अपराध छोटा हो या बड़ा पुलिस की नजर से कोई बच नही सकता। पुलिस की रीढ माने जाने वाले साइबर सेल अपराधी का डाटा खंगाले के साथ हर छोटी छोटी घटनाओं पर नजर रखे है।
बतादे कि 21 मार्च को शहर के फराशटोला निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में 88-19 धारा 66 व 67 आईटीएक्ट वादी द्वारा आरोप लगाया गया था कि इन्स्टाग्राम,फेसबुक पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी लड़की को परेशान करता है तथा व उसका अश्लील फोटो बना कर मो. नम्बर भी डालकर अपलोड़ करता है। जिससे पुरा परिवार बहुत दुखी है। इस पर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर इलामारन जी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रत्नेश कुमार सिंह व प्रभारी साइवर सेल मनीष सिंह के द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी मेहनत कर 24 घण्टे के अन्दर ही महिलाओ के फेसबुक व इन्स्टाग्राम पर अश्लील फोटो डालने वाले शातिर साइबर अपराधी दीपक गुप्ता पुत्र सुभाष चन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम उकरौड़ा थाना कोतवाली को शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया र्कि अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि वह युट्यूब पर साइबर क्राइम करने के तरीको को सीखकर और कई महिलाओ,लड़कियो को अश्लील मैसेज इन्स्टाग्राम,फेसबुक पर अपलोड़ करता था। आरोपी ने फराश टोला निवासिनी युवती के मामले में पोल खुलने पर अपनी गलती की माफी मागते हुआ बताया कि मैने ही फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट उसे भेजा था जिस पर उक्त युवती ने मुझे ब्लाक कर दिया था तो मैने जान बुझकर परेशान करने के लिए उसकी फोटो इडिट कर के अपलोड़ किया है व अश्लील मैसेज करता था। इस दौरान गहन छानबीन के बाद उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में नवागत शहर कोतवाल रत्नेश सिंह,साइबर सेल प्रभारी मनीष सिंह रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment