.

आजमगढ़ : होली की पूर्व संध्या पर 620 लीटर अवैध शराब बरामद, दर्जन भर लोग गिरफ्तार

आजमगढ़ : अवैध शराब कारोबारियों ने होली की पूर्व संध्या पर अवैध शराब खपाने के लिए भंडारण किया था। पुलिस ने छापेमारी कर इसे विफल कर दिया। मंगलवार की रात में पुलिस ने जिले के 15 स्थानों पर छापेमारी की। एक स्थान से दो ड्रम में रखा 400 लीटर शराब बरामद किया। अन्य स्थानों से 220 लीटर व 293 शीशी शराब बरामद किया गया। महाराजगंज पुलिस ने देवारा जदीद गांव में मंगलवार की शाम छापेमारी की। एक स्थान पर दो ड्रम में रखी 400 लीटर शराब, एक भट्टी, शराब बनने का उपकरण बरामद हुआ। दीदारगंज पुलिस ने संग्रामपुर पेट्रोल पम्प के पास दुलचंद निवासी पुष्प नगर को पकड़ा । उसके पास से 36 शीशी शराब बरामद हुई। पवई थाना की पुलिस ने बहाउद्दीनपुर के पास से महेन्द्र राम को पकड़ा । उसके पास से 56 शीशी शराब बरामद हुई। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने इमिलिया पुलिया के पास से छन्नू निवासी टकनपूरा को पकड़ा । उसकी निशादेही से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। मुबारकपुर थाना पुलिस ने कटरा तिराहे के पास से नेवादा गांव निवासी मुन्ना को पकड़ा। उसके कब्जे से 20 लीटर शराब बरामद हुई। इसके साथ ही पुलिस ने पुरा दुल्हन तिराहा के पास से फरहान अहमद निवासी पुरासोफी को पकड़ा । उसके कब्जे से 20 लीटर शराब बरामद हुई। जहानागंज पुलिस ने कोल्हूखोर गांव में छापा मारा । उमाशंकर मौर्य के पास 60 लीटर शराब बरामद हुई। इसके साथ ही दौलताबाद के पास रामनरायन सिंह निवासी धरमपुर को पकड़ा । उसके पास से 20 लीटर शराब बरामद हुई। भुजही रामपुर के पास डब्बू चौहान को पकड़ा । उसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद हुई। रौनापार पुलिस ने मेहापुर के पास से लालजी पटेल को पकड़ा । उसके कब्जे से 21 शीशी शराब बरामद हुई। बिलरियागंज की पुलिस ने शहाबुद्दीनपुर के पास से रामविलास यादव को पकड़ा । उसकी निशानदेही पर 180 शीशी शराब बरामद हुई। कप्तानगंज पुलिस ने यशवंतपुर चौराहा के पास से कपिल देव सिंह निवासी अल्हनी को पकड़ा। उसके पास से 15 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। तहबरपुर पुलिस ने महुआर गांव में छापा मार कर शोमनाथ मौर्य को पकड़ा । उसके पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। सिधारी थाना की पुलिस ने रेलवे स्टेशन पल्हनी के पास से रंगीला निवासी कुसरना थाना जहानागंज को पकड़ा उसके पास से 10 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। तरवा थाना की पुलिस ने महगुगंज के पास से सुरेन्द्र राम निवासी खरीहानी थाना तरवा को पकड़ा उसके पास से 15 लीटर शराब बरामद हुई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment