.

होली की तैयारी में जमकर खरीददारी,आने लगी पकवानों की खुशबु,मदिरा प्रेमियों ने जुटाया स्टाक

शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों में जमकर उड़ रहे गुलाल और रंग ,पिचकारी व मुखैाटा भी जमकर बिके

आजमगढ़। होली परस्पर भाईचारे का त्योहार है इसमें वर्ष भर के गिले शिाकवे दूर कर लोग एक दूसरे के गले मिलकर भाईचारा कायम करते हैं। बतादें कि होली असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। अधर्मी हिरण्यकश्यप द्वारा खुद के पुत्र की अग्नि में आहुति देने के लिए उसने अपनी बहन होलिका से प्रहलाद को अग्नि में प्रवेश करने को कहा क्योंकि होलिका को ब्रम्हा के द्वारा वरदान प्राप्त था जिससे वह आग से नहीं जल सकती। लेकिन असत्य का साथ देने से होलिका जल कर राख हो गयी भक्त प्रहलाद भगवान की कृपा से बच गये। तभी से इस त्योहार को होली के रूप में मनाया जाता है। त्यौहार के सिर पर आते ही बाजार में रौनक बढ़ गयी है शहर से लेकर गांव तक के ग्राहक खरीद के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। वहीं गृहणियां घर में ही मेहमानों को परोसने के लिए एक से बढकर एक व्यंजन बना रही है। वह चीप्स,पापड़,गोजिया,नमकीन व अन्य व्यंजन तैयार कर रही हैं। हालांकि बाजार में पूरी रेन्ज रेडीमेड मौजूद है। गांव में बच्चों ने शाम को एकत्रित होकर होलिका दहन के लिए लकड़ी उपली आदि सामाग्रियों का प्रबन्ध करते रहे वहीँ गांव गांव में घूम-घूम कर फगुवा गीत गाने वाले गवैये मन को मुग्ध कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ होली से होने वाले हानि के बारे में बताते चले कि प्रतिवर्ष गांव के मनचलों द्वारा चोरी से गांव की मण्डई,उपली स्टोर, को ले जाकर होलिका में दहन कर देते हैं। दहन करने से आपसी विवाद उत्पन्न हो जाता है जिससे रंग में भंग पड़ जाता हैं। भांग,मदिरा,नशा इत्यादि का प्रयोग करके लोग नशे की हालत में धुत होकर लोग रंग लगाते हैं व साथ ही गाली गीत गाते हैं जिससे विवाद उत्पन्न हो जाता है।
होली पर्व पर सब सामानो के स्टाक करने ब्यवस्था के साथ ही साथ मदिरा प्रेमी भी स्टाक करने से नही चूकते। इसका सीधा लाभ मदिरा दुकानो पर उठाया जाता है। बुधवार को जिलाधिकारी के होली के दिन बंदी आदेश के मद्देनजर मदिरा दुकानो पर जहा भारी भीड़ लगी रही वही जमकर मनमाने दर पर ब्रिकी भी हुई। हालात यह रहे कि बुधवार को प्रातःसही मदिरा की दुकानो पर लाइन लगनी शुरू हो गयी। देशी हो या विदेशो सब पर रही भीड।मनमाने पैसे वसूलने से कई बार झडप भी ठेको पर होती रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment