.

.

.

.
.

मुहम्मदपुर : सामूहिक विवाह समारोह में 39 हिन्दू और 02 मुस्लिम जोड़े परिणय सूत्र में बंधे


सामूहिक विवाह योजना के द्वारा गरीब परिवारों को काफी राहत महसूस हो रही है- डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा

मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : ब्लाक सभागार मुहम्मदपुर में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 41 जोड़े सामूहिक विवाह के बंधन में बंधे। जिसमे रानी की सराय ब्लाक के 13 जोड़े ,मिर्जापुर ब्लाक के 14 जोड़े तथा मुहम्मदपुर ब्लाक के 14 जोड़ो की शादी कराई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने सभी जोड़ों की पुष्पों से स्वागत किया संबोधन में उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सामूहिक विवाह योजना के द्वारा गरीब परिवारों को काफी राहत महसूस हो रही है क्योंकि उन्हें किसी प्रकार के अनावश्यक खर्च से भी छुटकारा मिल जा रहा है साथ ही साथसरकार लड़की के खाते में 35 हजार रुपये 10 हजार का गहना व समान तथा आयोजन में 6 हजार रूपये टेंट आदि पर खर्च कर रही है।
कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हो गया और शाम लगभग 5:00 बजे तक चलता रहा। जिसमें शासन की तरफ से जिसमें दूल्हे और दुल्हन के लिए तमाम व्यवस्था की गई थी। जिसमें वर वधु के कपड़े चांदी की बिछिया 5 ग्राम , पायल 35 ग्राम, प्रेशर कुकर 5 लीटर एक, 2 नग थाली ,2 नग गिलास, एक नग जग ,कलश एक ,नोकिया फोन डबल सिम ,सिंगारदानी जिसमे पूरे समान के साथ भर कर दिया गया ।
इसके अलावा ₹35000 पति पत्नी के खाते में शासन द्वारा भेजा जाएगा। इस दौरान 39 हिन्दू जोड़ें तथा दो मुस्लिम जोड़ों ने भाग लिया। जिसमें लड़की वाले मिर्जापुर ब्लाक के एक ही परिवार के थे तथा लड़कों अलग-अलग स्थानों के रहे। मुस्लिम विवाह में मुफ्ती रईस अहमद निवासी छांउ ने निकाह पढ़ाया।
सामूहिक विवाह में वर वधु दोनों की तरफ से परिवार जन के अलावा प्रशासन के लोग उपस्थित रहे। जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश यादव, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी विकास वर्मा, खंड विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता, श्याम नारायण गुप्ता, रमेश सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी जेपी सिंह, राकेश यादव, रामविलास सोनकर, हरिश्चंद्र, महेंद्र यादव, अजीत सिंह, बेचेलाल भारती, राम आधार ,शिक्षा राय, चांदनी शुक्ला आदि लोग थे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्राके लिए बाहर टेंट और पंडाल को सजाया गया था लेकिन बारिश होने के कारण सभागार में विवाह को संपन्न करना पड़ा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment