.

.

.

.
.

आजमगढ़: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कमिश्नर और डीआईजी ने की समीक्षा बैठक

प्रत्येक बूथ पर दृष्टिबाधित और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें -आयुक्त 

आजमगढ़ 28 मार्च-- आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ जगत राज व पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर आयुक्त ने समस्त एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि विधान सभावार बूथों में नये मतदाता से संबंधित जो फार्म प्राप्त हो रहे हैं, उसमें कितने महिला तथा पुरूष व कितने दिव्यांग वोटर हैं, इसकी सूची बनाते हुए अपडेट कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने कहा कि दिव्यांग मतदाता हेतु क्या-क्या व्यवस्था की गयी है, उसकी भी सूची उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि दृष्टिबाधित मतदाता हेतु लूईब्रेल तथा लोकोमोटर दिव्यांग मतदाता के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था ग्राम प्रधान से मिलकर प्रत्येक बूथों पर कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जितने दिव्यांग मतदाता हैं उनकी जीओ टैगिंग कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के सहायता हेतु बूथवार बूथमित्र की भी नियुक्ति कर उसकी सूचना उपलब्ध करायें।
आयुक्त ने समस्त उप जिलाधिकारियों से मतदेय स्थलों पर ऐस्योर्ड मिनिमन फैसिलिटी (एएमएफ) की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, पेय जल, विद्युत, शेड, शौचालय, फर्नीचर तथा टेलीफोन की व्यवस्था 05 दिन के अन्दर शत प्रतिशत पूरा कराते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
आयुक्त आजमगढ़ ने ईवीएम के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जिसमें मतदान सम्पन्न कराने हेतु कुल 6265 बीयू, 4503 सीयू तथा 4558 वीवीपैट मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष रैण्डमाइजेशन का कार्य किया जा चुका है।
आयुक्त ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान के दिन वीवीपैट को ऐसी जगह रखवाना सुनिश्चित करें जहां पर बल्ब या सूर्य का प्रकाश वीवीपैट पर सीधे न पड़े।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाताओं में स्वीप/ईवीएम जागरूकता का कार्यक्रम स्कूलों के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें, जिससे मतदाताओं में ईवीएम मशीन तथा मतदान के प्रति जागरूकता बढ़े तथा अपने मत के महत्व को समझकर मतदान करें। आयुक्त द्वारा यातायात व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, कन्ट्रोल रूम, वेब कास्टिंग हेतु चिन्हित मतदेय स्थल तथा वल्नरेबुल/क्रिटिकल मतदान केन्द्रों आदि बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी डी0एस0 उपाध्याय ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन हेतु जनपद में 3943 मतदेय स्थलों हेतु 01 पीठासीन एवं 03 मतदान अधिकारी की दर से 15772 कार्मिक का 130 प्रतिशत 20405 कार्मिकों के डाटाबेस का 27 मार्च 2019 को रैण्डमाइजेशन किया जा चुका है, ड्युटी आदेश मुद्रण का कार्य किया जा रहा है, मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम 08 अप्रैल से 12 अप्रैल 2019 तक डीएवी इण्टर कालेज में निर्धारित किया गया है।
मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर ने बताया कि निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण की अवधि मंे कुल 132902 नये मतदाता शामिल हुए, जिसके सापेक्ष फर्म से 111457 मतदाता पहचान पत्र फर्म से प्राप्त हो गये हैं, जिसके वितरण हेतु संबंधित उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुख्य कोषाधिकारी विजय शंकर ने बताया कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु टीमों का गठन कर दिया गया है, जिसके अन्तर्गत फ्लाईंग स्क्वायड टीम 30, स्टेटिक सर्विलांस टीम 30, वीडियो सर्विलांस टीम 20, वीडियो अवलोकन टीम 10, लेखा टीम 10, सहायक व्यय प्रेक्षक 10 आदि टीमों में से आयोग के निर्देशानुसार फ्लाईंग स्क्वायड टीम सक्रिय है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज तिवारी द्वारा आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत कैश, शराब, अवैध हथियारांे आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। उन्होने पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए कोई व्यक्ति पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह, अपर आयुक्त वंश बहादुर वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्र्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, एसपी सीटी कमलेश बहादुर सिंह, एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment