.

.

.

.
.

पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मियों की लापरवाही से पेपर आउट होने पर मची अफरातफरी

बीए II अर्थशास्त्र के पैकेट में था हिन्दी का पेपर, जबकि शुक्रवार 29 मार्च को है हिंदी की परीक्षा

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान गुरुवार को कर्मचारियों की लापरवाही से बीए द्वितीय वर्ष हिन्दी प्रथम प्रश्न पत्र को पेपर आउट हो गया। यह परचा बीए प्रथमवर्ष अर्थशास्त्र के द्वितीय प्रश्नपत्र के पैकेट में भेजा गया था। सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय कर्मियों के हाथ पांव फूल गये। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं चल रही हैं। जिसमें गुरुवार सुबह की पाली में बीए प्रथम वर्ष के अर्थशास्त्र की परीक्षा होनी तय थी। लेकिन प्रश्नपत्र का लिफाफा बदलने से हिंदी का पेपर आउट हो गया। माना जा रहा है कि अब शुक्रवार को होने वाला हिन्दी का प्रश्नपत्र टाल दिया जायेगा।
जौनपुर के सिंगरामऊ क्षेत्र के राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को सुबह चल रही वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा चल रही है। इसी क्रम में प्रथम पाली में बीए प्रथम वर्ष के अर्थशास्त्र द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा देने के लिए छात्र आए हुए थे।
लेकिन अर्थशास्त्र लिखे हुए लिफाफे को खोलते ही उसमें से बीए द्वितीय वर्ष के हिंदी का प्रश्नपत्र निकला। जिसके बाद परीक्षार्थियों में अफरातफरी मच गई। छात्रों ने इसकी शिकायत कक्ष निरक्षक से की जिसके बाद बात कॉलेज के प्राचार्य तक पहुंची।
राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक से बातचीत कर के विश्वविद्यालय द्वारा ई-मेल पर प्रश्नपत्र मंगवाया गया। जिसके बाद आधा घंटा विलंब से परीक्षा शुरू कराई गई। बता दें कि बीए द्वितीय वर्ष के हिंदी का जो प्रश्नपत्र आउट हुआ है उसकी परीक्षा 29 मार्च को शाम की पाली में होने वाली है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment