.

.

.

.
.

आजमगढ़: नेक पहल ! लायंस क्लब ने निराश्रित वृद्धों के साथ मनाई होली

मिठाई के साथ उपहार स्वरूप महिलाओं में साड़ी और पुरूषों में कुर्ता पायजामा वितरित किया 

आजमगढ़: लायंस क्लब ने नेक पहल करते हुए रविवार को मारवाड़ी वृद्धा आश्रम में निराश्रित वृद्धों के साथ होली मनाई। इस दौरान उन्होंने उपहार स्वरूप महिलाओं में साड़ी और पुरूषों में कुर्ता पायजामा वितरण किया साथ ही लोगों को मिठाई खिलाकर पर्व की बधाई दी गयी। संगठन द्वारा संस्था को चार जग और पांच टार्च भेंट की गयी। बुजुर्ग भी लोगों का साथ मिलने से गदगद नजर आये।कार्यक्रम के दौरान लोग फगुआ का आनंद लेते हुए झूम कर नाचे। 23 पुरूषों को उपहार स्वरूप कुर्ता पजामा तथा 21 महिलाओं को साड़ी दिया गया। लायन डा. भक्तवत्सल ने कहा कि लायन इंटरनेशनल दुनियां के दो सौ से अधिक देशों में संचालित है। इसके 14 लाख 80 हजार सदस्य है। प्रतिवर्ष दुनिया भर में 15 करोड़ से अधिक लोग लायंस क्लब की सेवा से लाभान्वित होते हैं। आज यह दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है। हमारा एक मात्र लक्ष्य पीड़ित मानवता की सेवा है। आगे भी हम इस तरह का प्रयास करते रहेंगे कि गरीब और पीड़ित लोगों के साथ खुशियों को साझा कर सके।
इस दौरान अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल, लायन रवि जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष गोकुल दास अग्रवाल, लायन ओम प्रकाश अग्रवाल ओम, डा. देवेश दुबे, डा. राजेश तिवारी, लायन संजय, लायन दीपक, लायन शशिभूषण अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment