.

.

.

.
.

जीयनपुर: बेकाबू ट्रैक्टर ने महिलाओं को रौंदा,गर्भवती समेत दो की मौत,किशोरी घायल,चक्का जाम

चालक की गिरफ्तारी पर अड़े ग्रामीण,सीओ व एसडीएम मनाने में जुटे रहे

आजमगढ।जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर स्थित भुवना खुर्द ग्राम सभा के समीप मंगलवार की दोपहर में ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर दो महिलाओं की मौत हो गई व एक किशोरी घायल हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग 3 घंटे तक जीयनपुर- मोहम्मदाबाद मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। दुर्घटना की खबर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा डायल 100 को दी गई सूचना पर जीयनपुर कोतवाल आनंद सिंह,क्षेत्राधिकारी सगड़ी शीतला प्रसाद पांडे, उप जिलाधिकारी दिनेश मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का कार्य किया। किंतु ग्रामीण चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं,बुजुर्ग और नौजवान ने आरोप लगाया कि 100 मीटर दूर स्थित देशी शराब की दुकान से चालक ने शराब पी रखी थी। दुर्घटना के उपरांत चालक राम भजन यादव फरार हो गया और ग्रामीणों ने उसके पिता दीपचंद यादव को पकड़ रखा था बाद में उसे छोड़ दिया था , देर शाम 6 बजे तक सड़क जाम जारी था । चालक की गिरफ्तारी पर ग्रामीण अड़े रहे। जानकारी के अनुसार जीयनपुर केातवाली क्षेत्र के भुवना खुर्द निवासी धर्मावती 40 पत्नी राम जन्म, सीमा 25 पत्नी धर्मेंद्र निवासी भैसाड और उसकी छोटी बहन रीमा 18 पुत्री रामस्वरूप मोहम्मदाबाद जाने के लिए वाहन के इंतजार में सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे बैठी हुई थी की तभी मोहम्मदाबाद की तरफ से जेसीबी के द्वारा मिट्टी लादकर ढुलाई कर रही खाली ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से आ रही ट्रक को बचाते हुए अनियंत्रित होकर पेड़ के नीचे बैठी धर्मावती व सीमा को कुचल दिया जिससें मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं कशोरी रीमा भागने में चोटिल हो गई, वह बाल-बाल बच गई। सीमा की शादी वर्ष 2016 में भाई सारा गांव निवासी धर्मेंद्र से हुई थी। सीमा 6 माह की गर्भवती थी जो अल्ट्रासाउंड कराने के लिए अपनी बहन रीमा के साथ मोहम्दाबाद जा रही थी। वही दुर्घटना के बाद से ही उसके पिता रामस्वरूप और माता लालती देवी का रो रो कर बुरा हाल रहा। उसके ससुराल वालों को दुर्घटना की खबर दे दी गई। वहीँ मृतका धर्मावती इलाज के लिए मोहम्मदाबाद जा रही थी धर्मावती के पास दो पुत्र और दो पुत्री बड़ी पुत्री रीना 20, गोलू 18, नंदिनी 12 साल वहीं उनके पति राम जन्म घर पर ही रहकर कपड़ा सिलाई का कार्य करते हैं और धर्मावती मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। पूरे गांव मैं दुर्घटना की खबर पाते ही परिवार व गांव में कोहराम मच गया। दूरदराज से रिश्तेदार भी आ गए और महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment