.

.

.

.
.

होमियोपैथिक चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए डा. भक्तवत्सल सम्मानित

हैनीमन साइंस कांग्रेस सोसाईटी द्वारा लखनऊ में प्रदान किया गया सम्मान 

आजमगढ़। हैनीमन साइंस कांग्रेस सोसाईटी द्वारा लखनऊ के गोमती नगर के सोना सागर होटल मे आयोजित “होमियोज्ञान“ दो दिवसीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सहकारिता मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा, विशिष्ट अतिथि कुलपति भावनगर विश्वविद्यालय गुजरात डा. गिरीश पटेल द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए केन्द्रीय होमियोपैथिक परिषद के पूर्व सदस्य डा. भक्तवत्सल डा. बीबी सिंह नबाब और राजकीय श्रीलाल बहादुर शास्त्री होमियोपैथिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा आनन्द चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर निदेशक होम्योपैथी डा. वीके विमल, डा. बीएन सिंह पूर्व निदेशक डा. एसएम सिंह, डा. नरेश अरोडा, डा. एस प्रवीन, हैदराबाद के डा. नन्दा भुवनेश्वर, डा. देवेश दुबे, डा. राजेश तिवारी, डा. आशीष वर्मा, डा. आरएस यादव, डा. राजीव सिंह, डा. आरसी यादव, डा. बलिराम, डा. फतेह बहादुर वर्मा, अरोग्य भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. वीएन सिंह और प्रदेश के लगभग सभी जिलो से आयेचिकित्सक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन होम्योपैथी के प्रति अटूट आस्था रखने वाले सीसीएच के पूर्व सदस्य डा अनिरुधद वर्मा ने किया। कार्यक्रम में होमियोपैथिक के विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment