.

.

.

.
.

मुबारकपुर :पीलिया की बीमारी से बचाव को सीएमओ के नेतृत्व में में निकाली गई वृहद जागरूकता रैली

'जनसहयोग की शक्ति से, पीलिया मिटेगी बस्ती से', 'सादा खाना खाना है, पीलिया को भगाना है' के नारे लगे 

मुबारकपुर :आजमगढ़ : नगर पालिका परिषद मुबारकपुर क्षेत्र में पिछले दो माह से फैली पीलिया की बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं नपा प्रशासन द्वारा बुधवार को वृहद जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य चिकित्साधिकारी एके मिश्रा व पालिका प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना गया। जागरूकता रैली सीएमओ के नेतृत्व में मुबारकपुर सीएचसी परिसर से निकलकर रोडवेज, पुराखिजिर, पुरारानी, पुरादीवान सहित विभिन्न मुहल्लों से होते हुए रोडवेज पर पहुंचकर जनसभा में तब्दील हुई। इस दौरान सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता, नगरवासी, नगर पालिका कर्मचारी आदि लोगों ने हाथ में बैनर लेकर क्षेत्र में भ्रमण किया। साथ ही 'उबला पानी पीना है, पीलिया रोग भगाना है', 'जनसहयोग की शक्ति से, पीलिया मिटेगी बस्ती से', 'सादा खाना खाना है, पीलिया को भगाना है' आदि के नारे लगाए गए। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ संजय कुमार, प्रभारी डा.सी. यादव, डा. नवीन वर्मा, डा. मनोज राव, डा. अब्दुल अजीज, डा. कलाम, डा. मेराज, मनीष तिवारी आदि मौजूद थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment