.

.

.

.
.

आजमगढ़: निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर में मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया

आज पूरे विश्व में होमियोपैथिक से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं - डा. भक्तवत्सल

आजमगढ़: दी होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया आजमगढ़ इकाई द्वारा मंगलवार को बेलइसा स्थित डा. एस सी सैनी के आवास पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क उपचार किया गया। शिविर का उद्घाटन केंद्रीय होमियापैथिक परिषद के पूर्व सदस्य व होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. भक्तवत्सल ने डा. हैनीमन के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में बवासीर , हृदय रोग, उदर रोग, गठिया, स्त्री रोग, साइटिका, मिर्गी, चर्म रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, पीलिया, थाइराइड, मासिक की गड़बड़ी, गुप्त रोग, फाइलेरिया आदि रोगों की जांच कर उपचार किया गया।
डा. भक्तवत्सल ने कहा कि आज पूरे विश्व में होमियोपैथिक से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आज के परिवेश में काफी लोगो का रूझान होमियोपैथी के प्रति बढ़ा है। अपनी गुणवत्ता के कारण आज होमियोपैथी भारत की दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा लोकप्रिय चिकित्सा पद्धति है। डा. हैनिमन ने पीड़ित मानवता के लिए होमियोपैथी के रूप में एक अमृत कलश प्रदान किया है जिसकी दो बूंद औषधि से हमें असाध्य से असाध्य रोगों का उपचार कर सकते है। आज स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना बिना होमियोपैथी करना संभव ही नहीं है। एलोपैथ सहित जहां मेडिकल की सारी विधाएं फेल हो जाती है वहां भी होमियोपैथ मरीज को पूर्णरूप से रोगों के मुक्ति दिलाता है। होमियोपैथी अपनी गुणवत्ता पर समाज में लोकप्रिय होती जा रही है। संचालन डा. प्रमोद गुप्ता ने किया। इस मौके पर डा. राजेश तिवारी, डा. देवेश दुबे, डा. नवीन दुबे, डा. एके राय, डा. एके राय, डा. नेहा दुबे, डा. गिरीश सिंह, डा. राजकुमार, डा. अभिषेक राय, डा. प्रभात यादव, डा. पूजा पांडेय, डा माला पांडेय, डा. राजीव पांडेय, डा. डा. अखिलेश, डा. सीजे मौर्य, डा. सुनीता गुप्ता, डा. अजय गुप्ता, डा. अनुराग श्रीवास्तव, डा. मोहम्मद अफजल आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment