.

.

.

.
.

आजमगढ़ : होली पर्व को ले कर हाई अलर्ट पर प्रशासन,डीएम ने जारी किये व्यापक निर्देश

संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर फ्लैग-मार्च ‘‘शो ऑफ फोर्स’’ करा लिया जाय- जिलाधिकारी
त्यौहार के दिन अस्पताल में तैनात चिकित्सकों को सतर्क रखा जाय,दवाओं का उचित प्रबंध हो

आजमगढ़ 19 मार्च-- जिला मजिस्ट्रेट शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया है कि दिनांक 21 मार्च 2019 को होली का पर्व मनाया जायेगा, जिसके पूर्व 20 मार्च 2019 को होलिका दहन का भी आयोजन किया जायेगा। नवरोज का भी पर्व 21 मार्च 2019 को मनाया जायेगा। उन्होने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, समस्त क्षेत्राधिकारी (पुलिस) तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि पीस कमेटी को अद्यावधिक करते हुए इनकी प्रभावकारी बैठकें कर ली जाय, संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार फ्लैग-मार्च ‘‘शो ऑफ फोर्स’’ करा ली जाय, होली के दिन शराब की दुकानों की बन्दी को प्रभावकारी तरीके से लागू किया जाय, त्यौहार के दिन अस्पताल में तैनात चिकित्सकों को सतर्क रखा जाय, तथा दवाओं की मुकम्मल व्यवस्था कर ली जाय। भीड़-भाड़ वाले स्थलों को चिन्हित कर सुदृढ़ ट्रैफिक व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था का इन्तजाम कर लिया जाय, आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था कर लिया जाय। मुख्य-मुख्य चौराहों पर पुलिस बल की स्टैटिक ड्यूटी तथा बाजारों में पेट्रोलियम ड्यूटी लगायी जाय, पार्किंग स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों तथा बड़े प्रतिष्ठानों पर विशेष दृष्टि रखी जाय, फायर हाईर्डेन्टस को चेक करा लिया जाय तथा सभी को क्रियाशील करा लिया जाय, किसी प्रकार के अफवाहों को न फैलने दिया जाय, होली के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों के मार्गाें का निरीक्षण कर लिया जाय, यदि कोई विवाद हो तो समय रहते इसका निपटारा कर लिया जाय। जुलूस में चलने वाले लोगों पर तथा जिस क्षेत्र से जुलूस गुजर रहा है, उस पर सतर्क दृष्टि रखी जाय, शरारती तत्वों को पहले चिन्हित कर उन पर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा आवश्यकतानुसार उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही भी की जाय। उन समस्त होलिका दहन स्थलों का जो पूर्व में विवादित रहे हैं, अथवा जो वर्तमान में विवादित हैं, का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए समय रहते उनका समाधान करा लिया जाय, अतीत की घटनाओं का सम्यक अध्ययन एवं विश्लेषण करके वर्तमान परिदृश्य में उनके पड़ने वाले सम्भावित प्रभाव का आंकलन कर समय रहते निदान हेतु कार्यवाही कर ली जाय।
उन्होने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, समस्त क्षेत्राधिकारी (पुलिस) तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों के साथ सतत् संवाद बनाये रखते हुए त्वरित गति से प्रत्येक स्थिति से अद्यावधिक कराते रहा जाय। यदि किसी क्षेत्र में किसी प्रकार की अनियमितता/गड़बड़ी परिलक्षित हुई तो संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी (पुलिस)/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष इसके जिम्मेदार होंगे तथा उक्त होली के त्यौहार को शान्तिपूर्ण माहौल में कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment