एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने पटाखे की दुकान का बिना निरीक्षण एनओसी जारी करने पर की कार्यवाही
2017 के शहर कोतवाल व मुख्य अग्निशमन अधिकारी पर कार्यवाही की भी की गई संस्तुति
आजमगढ़ : नगर के मुकेरीगंज मोहल्ला में पटाखे की दुकान में हुए विस्फोट की घटना के मामले में आखिरकार पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शहर कोतवाल के साथ ही पहाड़पुर चौकी प्रभारी व बीट आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके अलावा 2017 में तत्कालीन शहर कोतवाल व मुख्य अग्निशमन अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति की गई है। गलवार को दोपहर एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह व एसपी सिटी कमलेश बहादुर खिलाड़ी गुप्ता के आवास पर पहुंचे और आस-पास के लोगों से पूछताछ की।जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि पुलिस के माध्यम से संबंधित के तैनाती के जिलों के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। बगैर निरीक्षण कैसे एनओसी जारी कर रिपोर्ट लगा दी गई थी। मुकेरीगंज मोहल्ला में रविवार की शाम को वेल्डिग की चिंगारी से पटाखा की दुकान व गोदाम में भीषण आग लग गई थी। इस आग में झुलसकर अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जन भर लोग अस्पताल में अब भी जिदगी व मौत से संघर्ष कर रहे हैं। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच के आदेश दिए। जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए शहर कोतवाल विनय कुमार मिश्र व पहाड़पुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार के साथ ही इसी चौकी के बीट सिपाही सुनील प्रजापति को पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने मंगलवार की सुबह तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment