.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों के क्षेत्र में किया व्यापक फेरबदल

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने लोकसभा चुनाव की अधिसूचना लगने से पूर्व थाना प्रभारियों के क्षेत्र में व्यापक फेरबदल किया है। उन्होंने दो थाना प्रभारियों को जहां पदच्युत किया, वहीं पांच नए निरीक्षकों को थाने का प्रभारी बनाया है। तीन प्रभारी निरीक्षकों को इधर से उधर किया है।
पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक आनंद कुमार सिंह को जीयनपुर कोतवाली का प्रभारी बनाया। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी देवानंद रजक को प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर, रानी की सराय थाना के प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह को कोतवाली फूलपुर का प्रभारी बनाया है। उनके स्थान पर अतरौलिया के प्रभारी निरीक्षक को तैनात किया है। लाइन में तैनात निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को थाना अतरौलिया का प्रभारी निरीक्षक, लाइन में तैनात अंशुमान यदुवंशी को कंधरापुर थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया। लाइन में तैनात निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह को प्रभारी स्वाट टीम, स्वाट टीम के प्रभारी राजेश उपाध्याय को थानाध्यक्ष बरदह, इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी क्राइम निजामाबाद, रानी की सराय थाना पर तैनात सब इंस्पेक्टर सैयद हुसैन मुंतजर को थानाध्यक्ष तरवां बनाया है। कंधरापुर थाना के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव को प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ, तरवां के प्रभारी निरीक्षक अनवर अली खां को प्रभारी ह्यूमन ट्रैफिकिग, लाइन में तैनात निरीक्षक प्रेम कुमार यादव को प्रभारी डीसीआरबी, इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को लाइन से प्रभारी चुनाव सेल, इंस्पेक्टर नंदकुमार तिवारी को लाइन से प्रभारी मीडिया सेल, इंस्पेक्टर संजय सिंह को लाइन से प्रभारी क्राइम ब्रांच व सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह को मुबारकपुर थाना से प्रभारी स्वाट टीम बनाया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment