अतरौलिया :आजमगढ़ : हौसला बुलंद चोरों ने एक ही रात में 6 गुमटियो एवं एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ कर सामान व नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया। घटना पटेल तिराहे पर बीती रात की है , सुबह ग्रामीणों द्वारा देखे जाने पर तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी अतरौलिया को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कागजी कार्रवाई पूरी की तथा लोगों से जानकारी ली। अतरौलिया निवासी मोनू की दुकान से 7 मोबाइल फोन, चार्जर, ऐसेसीरीज व पांच हजार रुपये गायब कर दिये। पीड़ित लोगों में गुलाम अली निवासी हैदरपुर,इमरान हैदर्पुर,दिनेश गौड गोर्हरपुर,महेंद्र गोस्वामी व बासुदेव प्रजापति है। इन सभी लोगों की दुकान पटेल तिराहे पर है जिसका ताला तोड़कर चोरों ने रखा हुआ सामान व रुपये गायब कर दिए। एक साथ छह गुमटियों का ताला टूटना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया । पुलिस जॉच मे जुटी है। मोबाइल दुकानदार मोनू ने बताया कि रोज की भांति वह दुकान बंद करके अपने घर को चला गया। सवेरे फोन पर सूचना आई कि आप की दुकान में चोरी हो गई है भागे भागे जब मैं हम दुकान में आए तो काउंटर में रखा हुआ ₹5000 कैश और दराज में रखा हुआ ग्राहकों के मोबाइल चोर ले गए थे। कुछ सामान को चोरों ने दूकान के पीछे फेंका भी था।
Blogger Comment
Facebook Comment