.

.

.

.
.

पूर्वांचल विश्वविद्यालय::25 -26 फरवरी को विशाल जॉब फेयर,आएँगी 02 दर्जन से ज्यादा नामी कम्पनियाँ

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल में शुक्रवार को विशाल जॉब फेयर को लेकर एक बैठक हुई । बैठक में 25 -26 फरवरी को होने वाले विशाल जॉब फेयर को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श हुआ । प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने परिसर पाठ्यक्रम के सभी विभागाध्यक्षों से 25 -26 फरवरी को विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने बायोडाटा और साक्षात्कार की तैयारी को लेकर सभी विभागाध्यक्ष तथा विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में उसका रिहर्सल कर लें। यह दायित्व विभागाध्यक्ष अपने स्तर से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि साफ -सफाई एवं अन्य व्यवस्था के मद्देनजर रविवार को भी विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग खोले जाएंगे। उन्होंने आयोजन समिति को बताया कि जॉब फेयर में लगभग दो दर्जन से अधिक कंपनियों के अधिकारी आ रहे हैं । आने वाली कंपनियों में इंफोसिस, एक्सिस बैंक, क्लब जेबी, इंडिया बुल्स, एनआईआईटी, पेसिफिक साइबर टेक्नोलॉजी, जस्ट डायल, पुखराज हेल्थ केयर, एटीएस इंडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, ग्रेनटेक, नियोक्ता एचआर, यश ग्रुप, यूरेका फोर्ब्स, सत्य माइक्रोकैपिटल, रिसर्च पैनल इंश्योरेंस एडवाइजर, मैक्स लाइफ, अमेरिकन एक्सप्रेस, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आदि प्रमुख रूप से हैं । इस अवसर प्रो.अजय द्विवेदी, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. वंदना राय, डॉ मनोज मिश्र, डॉ प्रदीप कुमार ,डॉ आशुतोष सिंह ,डॉ मुराद अली , डॉ. राजकुमार, डॉ रजनीश भास्कर, डॉ सुनील कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ नृपेंद्र सिंह ,डॉ अमरेंद्र सिंह ,डॉ. एसपी तिवारी, डॉ प्रवीण सिंह,डॉ आलोक दास,श्याम त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment