.

.

.

.
.

आजमगढ़: वायरल ऑडियो पर सुभासपा ने मंडलायुक्त से जांच कर कार्यवाही की मांग की


आजमगढ़: जनपद में कई वर्षों से तैनात अधिकारी द्वारा रिश्वत की बात करने का कथित आडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया है। वहीँ वायरल ऑडियो के अनुसार कमीशन लेकर काम करवाने का आरोप लगा उक्त अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी आगे आ गयी है। युवा मंच के प्रदेश महासचिव शशि प्रकाश सिंह मुन्ना ने पदाधिकारियों के साथ बुधवार को मंडलायुक्त से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा और वायरल हुए आडियो में काम करवाने के नाम पर कमीशन मांगने वाले भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कराये जाने की मांग किया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि उक्त ऑडियो रिकार्डिंग को सुनने से प्रतीत हो रहा है कि ठेका दिलाने और कमीशन लेने की बात एक अधिकारी की ओर से की जा रही है। ऑडियो में कहा गया है कि तत्कालीन जिलाधिकारी कमीशन प्राप्त होने की मेरी हरी झंडी मिलते ही फाइल पर हस्ताक्षर कर देते हैं। ऑडियो में तत्कालीन डीएम, एडीएम और सीडीओ की सहभागिता की बात कही जा रही है। उक्त आडियो वायरल होने के बाद उक्त अधिकारी पर कार्यवाही करने के लिए भासपा युवा मंच के प्रदेश महासचिव शशि प्रकाश सिंह ने समर्थकों संग  मंडलायुक्त को पत्रक सौंपकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया। उन्होने कहाकि अधिकारी जनपद में  वर्षों से तैनात है। इनके खिलाफ सपा शासनकाल में भी कई शिकायतें आयी लेकिन ऊंची पहुंच व रसूख के चलते कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। श्री सिंह ने कहा कि जनपद से उक्त अधिकारी को क्यों इतना लगाव है जनता समझ चुकी है। इनके इस कृत्य से शासन व जिला प्रशासन पर उंगली उठ रही है, इसके बाद भी प्रशासन मौन है। उन्होने अधिकारी व कर्मचारी पर आरोप लगाते हुये कहाकि कमीशन के पैसों में सबकी भागीदारी होती हैं इसीलिए आडियो वायरल होने के बाद भी प्रशासन अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल में डा एलबी राजभर, आशीष यादव, चन्द्रजीत राजभर, बृजेश पांडेय, पूजारी राजभर, कमलेश चौहान मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment