.

.

.

.
.

रानी की सराय: सफाईकर्मियों की 10 वीं वर्षगाँठ पर हुआ पूजन अर्चन,सामूहिक भोज व गोष्ठी हुई आयोजित

सफाईकर्मी पंचायती राज ब्यवस्था की प्रमुख कड़ी, दायित्व का निर्वहन करें-आनन्द प्रकाश, डीपीआरओ 

रानी की सराय/आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा 10 वर्ष पूर्ण होने पर रानी की सराय ब्लाक प्रांगण में बुधवार को स्वच्छता गोष्ठी एंव सुन्दरकाण्ड पाठ सामूहिक भोज कार्यक्रम में वक्ताओ ने सफाईकर्मियो को पंचायती राज ब्यवस्था में गांव की प्रमुख कडी बताया। कार्यक्रम में प्रात: से जहा प्रांगण में सुन्दरकाण्ड चलता रहा वही दोपहर में सभागार में गोष्ठी हुई। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जयदीप त्रिपाठी उपनिदेशक पंचायती राज आजमगढ मण्डल ने कहा की ग्रामीण सफाईकर्मी आज अपने पद पर निर्वहन करते हुए बखूबी कार्य कर रहे है। इनके उपर गांवो को स्वच्छ सुन्दर रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा की सफाईकर्मी अपने दायित्व का निर्वहन करे। गांव होगा सुन्दर तो सब दिखेगे सुन्दर। सामूहिक भोज में भी एकरूपता दिखी। कार्यक्रम को मनोज सिंह,अनिल मौर्य, पंचरतन सिंह, विमल,दिनेश,नन्दलाल आदि रहे। नवीन चतुवेर्दी ने अभार जताया।अध्यक्षता एडीओ पंचायत लालजी सिंह संचालन गिरीश चंद त्रिपाठी ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment