.

.

.

.
.

मुहम्मदपुर : प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में 138 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण हुआ

मुहम्मदपुर: आजमगढ़ : भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 138 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर द्वारा अमरावती कंप्यूटर सेंटर बिंद्रा बाजार में किया गया। जिसमें ब्लॉक स्तरीय और अन्य ब्लॉकों के लोग भी गोल्डन कार्ड लेने पहुंचे। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर के डॉ खुर्शीद अहमद, डॉ प्रेमचंद विश्वकर्मा ,आरके सिंह व डॉ सिद्धार्थ शंकर आदि के द्वारा लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत बने गोल्डन कार्ड के बारे में विस्तार से बताया गया उन्होंने कहा कि इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी ₹5 लाख तक का इलाज मुफ्त करा सकते हैं जिसमें जनपद स्तर के समस्त सरकारी अस्पताल व कुछ चयनित निजी अस्पताल भी शामिल है। कार्ड पाने वालों में प्रमुख रूप से गुजराती देवी, रामफेर ,गोपाल चौहान, माधुरी ,विश्वनाथ इत्यादि लोग रहे और बचे हुए लोगों से केवाईसी कराने की अपील की गई ताकि वह लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक विश्वकर्मा, फुरकान, अंकिता विश्वकर्मा, शुभम गुप्ता, जग्गू कुमार विवेक कुमार ,अनुज विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment