.

.

.

.
.

मुबारकपुर: उर्स हाफिज ए मिल्लत के पहले दिन उमड़ा जायरीनों को सैलाब,सख्त सुरक्षा व्यवस्था


देश में एकता व अखंडता और अमन के लिए मांगी गयी दुआएं

मुबारकपुर/आजमगढ़। अल जमीयतुल अशरफिया अरबी विश्वविद्यालय मुबारकपुर के संस्थापक व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मौलाना अब्दुल अजीज मुरादाबादी के 44 वें उर्स हाफिजे मिल्लत के वार्षिक दो दिवसीय उर्स के पहले दिन जुलूस चादर से आगाज हुआ यहाँ उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है और सीओ सदर मोहम्मद अकमल खान व थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह,कस्बा चौकी प्रभारी कौशल कुमार पाठक समेत आधा दर्जन बाहरी एसओ व पीएससी के जवान लगातार चक्रमण करते रहे। बतादें कि उर्स के अवसर पर पूरा क्षेत्र मिल्लत मय हो गया और चारों ओर हाफिज ए मिल्लत की सदाओं से पूरा क्षेत्र गूँजता रहा। ज्ञात होकि इस उर्स की विशेषता ये है उर्स में महिलाओं के प्रवेश पर पूर्ण रूप से वर्जित है और इस आयोजन में आसपास के क्षेत्रों के लोगों की भारी भीड़ रहती है। जिसको देखते हुए जहाँ अशरफिया प्रबन्ध समिति प्रबन्धक हाजी सरफराज अहमद अंसारी व कुलपति मौलाना अब्दुल हाफिज साहब उर्स को सफल बनाने में जीजान से जुटे हुए हैं वही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा उर्स में पुलिस कैम्प स्थापित किया गया है। इस अवसर पर संस्था को रंग रोगन व झालरों से पूरी तरह से सजाया गया है। सठियांव मार्ग पर स्थित उर्स स्थल को दो किलो मीटर पहले ही पुलिस द्वारा बैरियर लगा दिया गया है ताकि जायरीन को आने जाने की सुविधा मिल सके।
चादरपोशी के जुलूसों में हजारो श्रध्दालुओं ने एक साथ मिलकर फातेहा पढ़ने के बाद देश की एकता व अखंडता और अमन व शांति के साथ ही संस्था सहित सभी के परिवार की खुशहाली की दुआएँ मांगी। वहीं राजनीतिक लोगों ने भी पहुंच कर चादर पोशी की जिसमे सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव,सपा नेता वीरेंद्र यादव महाप्रधान, महाप्रधान राम प्रवेश यादव, महाप्रधान राजेश यादव,बसपा विधायक शाह आलम जमाली के प्रतिनिधि के रूप में युवा बसपा नेता अब्दुल्लाह अलाउद्दीन अन्य लोग एक किलोमीटर पैदल चलकर चादर चढ़ाई और क्षेत्र व देश प्रदेश मे एकता अखंडता के लिए दुआ मांगी।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment