.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पुरानी पेंशन को लेकर सड़क पर उतरे शिक्षक व कर्मचारी


आजमगढ़ : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंगलवार को शिक्षक व कर्मचारी सड़क पर उतर आए। प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जहां धरना-प्रदर्शन किया, वहीं बाइक जुलूस निकाल कर सरकार को चेताया भी। पुरानी पेंशन बहाली मंच ने भी जुलूस निकालकर ताकत का अहसास कराया। चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक लड़ाई जारी रहेगी।  बीएसए कार्यालय पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक तख्तियां लिए 'पुरानी पेंशन बहाल करो' के नारे के साथ उमड़ पड़े और धरना-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की जो बात करेगा उसी को आगामी लोकसभा चुनाव में समर्थन किया जाएगा। मंत्री जितेंद्र राय, अविनाश राय व प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। धरने में अजय ¨सह, वकील मौर्य, अमित राय, अनिल सिंह , राजेंद्र यादव, राजेश सिंह , राकेश सिंह आदि शामिल थे।
पुरानी पेंशन बहाली मंच ने अध्यक्ष रवींद्र प्रताप श्रीवास्तव के नेतृत्व में जुलूस निकाला। जुलूस लोक निर्माण विभाग, सिंचाई , विकास भवन नेहरू हाल, सदर तहसील, सिधारी होते हुए पीडब्ल्यूडी पर आकर समाप्त हुआ। इसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के समस्त घटक डिप्लोमा इंजीनिय¨रग संघ, सिंचाई विभाग, आरटीओ, ट्रेजरी, व्यापार कर, डीआरडीए आदि शामिल थे। रैली में रवींद्र प्रताप श्रीवास्तव, शैलेश राय, हरिहर सिंह , ओमप्रकाश, अतुल ¨सह आदि उपस्थित थे।
प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अनिता साइलेस एवं जिला मंत्री राकेश मणि त्रिपाठी ने ब्लाक पल्हनी, सठियांव, रानी की सराय, विकास भवन, लेखा कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में जा कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिता साइलेस ने कहा कि सरकार महा हड़ताल को कमजोर करने के लिए एस्मा कानून लगा रही है जो घोर अन्याय का द्योतक है। जुलूस में दिनेश चंद्र पांडेय, कमलेश यादव, बृजेश राय, मनोज त्रिपाठी, पूजा पांडेय आदि शामिल थीं। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री लवकुमार राय ने बुधवार के हड़ताल का समर्थन किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment