.

.

.

.
.

सरायमीर: सांसद नीलम का प्रयास लाया रंग, अब सरायमीर में रूकेगी कैफियात एक्सप्रेस

सांसद ने क्षेत्र वासियों की समस्याओ को गंभीरता से लेते हुए रेलमंत्री को सौपा था पत्र

क्षेत्रीय नागरिकों व व्यापारियों में भारी खुशी,सांसद का करेंगे स्वागत

सरायमीर/आजमगढ़। काफी दिनों से क्षेत्र में कैफियात एक्सेप्रेस टेÑन ठहराव की मांग को लेकर कई बार क्षेत्र के लोगो ने सांसद लालगंज नीलम सोनकर को पत्र दिया था और कई बार मौखित भी निवेदन भी किया था। जिसपर सांसद ने क्षेत्र के लोगो को आश्वासन भी दिया था। वही सांसद ने लोगो की मांग को गंभीरता से लेते हुए केन्द्रीय रेलमंत्री को बीते 10 दिसम्बर 2018 और जनवरी माह में पत्र सौंपा और यहाँ कैफियात ट्रेन की ठहराव की मजबूती से मांग रखी । समय रेल मंत्री ने सांसद को पूरा अश्वासन दिया की जल्द ही सरायमीर रैली स्टेशन पर कैफियात का ठहराव की जायेगी। वही रेल मंत्रालय ने बुधवार को वाराणसी रेलवे के जीएम के अलावा देर शाम को स्टेशन मास्टर सरायमीर सुरेश कुमार यादव को पत्र भी भेज दिया। पत्र में जिक्र थाकि जनपद आजमगढ़ के सरायमीर रेलवे स्टेशन पर कैफियत एक्स्प्रेस का दो मिनट का ठहराव किया जाये। पत्र में उल्लेख था कि सरायमीर रेलवे स्टेशन पर आगामी 16 फरवरी 19 से कैफियत एक्प्रेस का 2 मिनट का ठहराव का रेल मंत्रालय से सूचना आ गयी है। जब इस सम्बन्ध मे स्टेशन मास्टर सुरेश चन्द यादव से बात की गयी तो उनका कहना था कि लिखित सूचना हमको प्राप्त हो चुकी है। कैफियत एक्प्रेस ट्रेन नं. 12225 अप 12226 डाउन का ठहराव 2 मिनट तक सरायमीर स्टेशन पर रहेगा। इस ट्रेन के ठहराव के काफी समय से मांग ब्यापारी वर्ग व क्षेत्रीय जनता कर रही थी।इस सूचना पर क्षेत्रीय भाजपा सांसद नीलम सोनकर के अथक प्रयास से क्षेत्रीय जनता की तमन्ना पूरी हूई। क्षेत्रीय जनता सांसद नीलम की भूरि भूरि प्रशांशा कर रही। खास कर अल्पसंख्यकों में ज्यादा ही खुशी थी। बताया जा रहा है की स्थानीय लोगों द्वारा सांसद नीलम सोनकर का भव्य स्वागत किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment