.

.

.

.
.

आजमगढ़ : हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी,नहीं पंहुचे डिप्टी सीएम केशव, इंतजार के बाद लौटे भाजपा नेता व अधिकारी

आजमगढ़ : उप मुख्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकाप्टर तकनीकी खराबी के कारण लखनऊ से उड़ान नहीं भर सका। ऐसे में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस लाइन हेलीपैड पर इंतजार कर रहे प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा के पदाधिकारी लगभग चार घंटे के इंतजार के बाद लौटे। प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के अलावा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात फोर्स बूंदाबांदी के बीच ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे, लेकिन डिप्टी सीएम के न आने पर भाजपाइयों के चेहरे पर निराशा दिखी।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम को पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर 12.20 बजे आना था। वहां से कोटवा स्थित सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक और दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक निर्धारित थी। मौसम खराब हुआ तो लोग इस बात की संभावना पर चर्चा करने लगे कि हो सकता है कि डिप्टी सीएम न आ सकें। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ ¨सह, प्रभारी जिलाधिकारी/ सीडीओ डीएस उपाध्याय और अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएम के निजी सचिव प्रवीण कुमार वर्मा से लगातार संपर्क बनाए थे। उधर से आश्वासन मिलता रहा कि खराबी दूर करने की कोशिश की जा रही है। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो काफी देर बाद भी तकनीकी दिक्कतें दूर होने की संभावना पर हेलीकाप्टर की उड़ान चेक की गई पर सफलता नहीं मिली और इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। लगभग पौने तीन बजे डिप्टी सीएम के निजी सचिव द्वारा लिखित सूचना दी गई कि अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम स्थगित किया जाता है। इस मौके पर एसपी सिटी कमलेश बहादुर, एसडीएम सदर सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment