.

.

.

.
.

जिलाधिकारी ने मुबारकपुर विधानसभा में मदतेय स्थलों पर आयोजित विशेष कैम्प का निरीक्षण किया

बीएलओ किसी प्रकार की कोई लापरवाही न करें, नये वोटरों का नाम सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें-डीएम 

आजमगढ़ 23 फरवरी-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा मतदाता सत्यापन एवं सूचना कार्यक्रम के अन्तर्गत निरन्तर पुनरीक्षण अभियान में मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र-346 में मदतेय स्थलों पर आयोजित विशेष कैम्प का निरीक्षण किया गया। 
उन्होने मतदेय स्थल गांधी स्माकर इण्टर कालेज मुबारकपुर का निरीक्षण किया, यहां पर 04 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें शौचालय तथा रैम्प की व्यवस्था ठीक पायी गयी। इस मतदेय स्थल पर चारों बूथों के बीएलओ उपस्थित पायी गयीं तथा इनके द्वारा कोई भी फार्म भरा हुआ नही पाया गया।
जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर प्रथम में  बूथ संख्या 04 का निरीक्षण किया गया, यहां पर कोई आंगनवाड़ी कार्यकत्री/बीएलओ उपस्थित नही पायी गयी तथा जूनियर हाईस्कूल अमिलो में मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 13 बूथ हैं, यहां पर सभी बीएलओ उपस्थित पायी गयीं। इसी प्रकार कन्या जूनियर हाईस्कूल मुबारकपुर रोडवेज में कोई बीएलओ उपस्थित नही पायी गयी। इसी के साथ ही साथ एमपी इण्टर कालेेज मुबारकपुर में कुल 09 बूथों का निरीक्षण किया गया। जिस पर सभी बीएलओ उपस्थित पायी गयी।
उन्होने सभी बीएलओ से कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न करें, नये वोटरों का फार्म 06 भरकर मतदाता सूची में उनका नाम सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कल दिनांक 24 फरवरी 2019 को मतदेय स्थलों पर सभी संबंधित बीएलओ फार्म 06, 07 तथा 08 के साथ उपस्थित रहेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment