.

.

.

.
.

आक्रोश ! अब निन्दा निन्दा ना करो, जिन्दा-जिन्दा दफन करो : भारत रक्षा दल

आतंक की डाल काटने से अब काम नहीं चलने वाला, इसे जड़ से खत्म करना होगा- हरिकेश विक्रम 

आजमगढ़: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना के जवानों पर हुए आंतकी हमले से आक्रोशित भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव के नेतृत्व में सरकार से आतंकियों व उनके जनक पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग किया। भारद ने अब निन्दा निन्दा ना करो, जिन्दा-जिन्दा दफन करो के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पर आतंकवाद का पुतला बनाकर उसे फांसी देते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को पुतले के साथ दहन किया। इस दौरान भारत रक्षा दल के हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने कहा कि कश्मीर में चल रहे मिशन आल आउट से लग रहा था कि आंतकवादियों का सफाया हो जायेगा लेकिन पुलवामा की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। उन्होंने कहाकि सैनिकों की शहादत की गिनती करके पूरा देश परेशान हो चुका है, आतंक की डाल काटने से अब काम नहीं चलने वाला। इसे जड़ से खत्म करना होगा। पूरा विश्व जानता है कि आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान है, इसलिए उसे ही तबाह करना होगा। नेताओं के सात्वंना व निंदा की जरूरत नहीं है, आंतकवाद के पूरे सफाये के साथ देश बदला चाहता है। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी गयी और ईश्वर से प्रार्थना की गयी तो दुख की घड़ी में परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
इस अवसर पर मो अफजल, निथिश रंजन तिवारी, उमेश सिंह गुड्डू, नगर अध्यक्ष मनीष कृष्णा विजय गौतम, अरूण सिंह, महेश, अजीत, शिवम बरनवाल, मनीष जिंदल, प्रदीप चौहान, धर्मवीर, राजकिशोर सिंह, अनूप श्रीवास्तव, आदर्श गुप्त, रवि प्रकाश, धरमू, धरेन्द्र तिवारी, डा धीरजी श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में भारद सदस्य मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment