.

.

.

.
.

आजमगढ़:सड़क हादसों में देवर -भाभी समेत 04 की मौत, 06 घायल

आजमगढ़ : जिले के निजामाबाद, जीयनपुर व महराजगंज थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में देवर-भाभी समेत चार लोगों की मौत हो गई, वहीं इस दुर्घटना में मृत युवक की पुत्री, भतीजा समेत चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला गांव निवासी 54 वर्षीय वर्षीय रईस पुत्र जुबेर निजामाबाद क्षेत्र के सहरिया गांव निवासी अपने एक रिश्तेदार के इंतकाल की खबर पाकर उन्हें मिट्टी देने के लिए आया था। मिट्टी देने के बाद वह रविवार की रात को लगभग 11 बजे टेंपो पर सवार होकर अपनी भाभी 55 वर्षीय नायबजहां पत्नी मोहम्मद, पुत्री 14 वर्षीय आयशा व 18 वर्षीय भतीजा के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में सहरिया मोड़ के समीप पहुंचे थे कि उसी दौरान फरिहा की ओर से आ रही कार में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में टेंपो सवार सभी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद टेंपो व कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। दुर्घटना की खबर पाकर निजामाबाद थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवा दिया जहां चिकित्सक ने रईस व उसकी भाभी नायबजहां को मृत घोषित कर दिया। वहीं रईस की पुत्री व भतीजा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
वहीं रौनापार थाना क्षेत्र के बांसगांव निवासी 17 वर्षीय मोहम्मद आदिल पुत्र रशीउद्दीन व खुजौली गांव निवासी 16 वर्षीय जयंत सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र हैं। वे दोनों सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे बाइक पर सवार होकर घर से स्कूल जा रहे थे। रास्ते में जीयनपुर क्षेत्र के सोनबुजुर्गा गांव के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान पिकअप में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों छात्र घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सक ने मोहम्मद आदिल को मृत घोषित कर दिया। मृत छात्र पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के जर्मनपुर बसई गांव निवासी 43 वर्षीय सत्यदेव गोंड पुत्र अवधेश गोंड महराजगंज क्षेत्र जमीरपुर गांव निवासी रिश्तेदार के घर अपने पुत्र के शादी का कार्ड देने आया था। वह रविवार की रात को लगभग नौ बजे अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। रास्ते में महराजगंज क्षेत्र के मोलनापुर गांव के समीप पहुंचा था। उसी दौरान ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार घायल दोनों युवकों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान सत्यदेव की मौत हो गई। मृत सत्यदेव के पुत्र की 26 फरवरी को शादी तय थी। उसके दो पुत्र व दो पुत्री हैं। वह खेती-बारी करता था। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment