.

.

.

.
.

आजमगढ़:भंडारे में कुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं को कराया भोजन,मौनी अमावस्या पर लगी आस्था की डुबकी


महराजगंज/माहुल: आजमगढ़ : मौनी अमावस्या के अवसर पर जनपद में कुम्भ से स्नान कर आ रहे श्रध्दालुओं का भव्य स्वागत करते हुए भंडारे का आयोजन कर उन्हे प्रसाद वितरण किया गया । साथ ही भारी संख्या ने लोगों न दुवार्षा,भैरोनाथ धाम ,सरयू,तमसा नदी में स्नान कर पूजन किया। माहुल में नगर के बैजनाथ पोखरा पर सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें कुम्भ से स्नान कर वापस आरहे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर के अंबारी रोड पर स्थित बैजनाथ पोखरा पर सोमवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर नगर के रामअवध अग्रहरी व ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के ग्रामीणो के साथ प्रयागराज से कुम्भ स्नान कर वापस आ रहे लोगों के लिए चाय-पोहा, छोला- चावल, खिचड़ी आदि की व्यवस्था की गयी थी। बता दे की कुम्भ से मौनी अमावस्या का स्नान कर वापस आरहे यात्रियों की बसो को रोक कर नगर के सैकड़ों युवकों द्वारा हर स्नानार्थी को प्रसाद के रूप में छोला-चावल,खिचड़ी व चाय- बिस्किट दिया जा रहा था। इसी बीच नगर पंचायत अध्यक्ष माहुल बदरे आलम भी आ पहुँचे और उन्होंने भी प्रसाद ग्रहण किया और भंडारा स्थल पर काफी देर तक उपस्थित रहे, जिसकी लोगो ने खूब सराहना की। इस मौके पर अजय अग्रहरी,सुजीत जयसवाल,मोनू,अरविन्द पाण्डेय,सचिन अग्रहरी,बजरंगी मोदनवल,ब्रिजेश गौड़, बबलू गौड़ आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में महराजगंज में प्रत्येक वर्ष की बात अबकी बार भी भैरों बाबा पोखरे व सरजू नदी में भक्तों ने स्नान कर पूजा किया। यहाँ कल शाम से ही लोगो का रेला लगा रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment