.

.

.

.
.

आजमगढ़ : विभिन्न मांगों को लेकर फिर लामबंद हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

आजमगढ़ : न्यूनतम वेतन, पेंशन व फंड जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका लामबंद हो गई हैं। सोमवार को रिक्शा स्टैंड पर विरोध-प्रदर्शन कर रही कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने कहा कि यदि सरकार इस दो दिवसीय धरने के उपरांत मांग पूरी नहीं की तो समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सात फरवरी से 11 फरवरी तक लखनऊ में क्रमिक अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार अपने किए गए वादों से मुकर रही है। जिला महामंत्री कंचन यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका मांग को लेकर धरना देती हैं तो सरकार मांग पूरा करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करा देती है। इसके बावजूद आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। संचालन सरोज पाल ने किया। इस अवसर पर संगीता गोंड़, रीना यादव, कुसुमलता राय, निशा यादव व प्रमिला आदि उपस्थित थीं । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment