.

.

.

.
.

जिला पंचायत: बोर्ड बैठक में 53.44 करोड़ का बजट पारित,यूरिया खाद की कमी पर हंगामा

आजमगढ़ : जिला पंचायत सभागार में बुधवार को आयोजित बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही। हंगामे के बीच वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जिला पंचायत का अनुमानित 53.44 करोड़ का बजट पारित किया गया। इसे करतल ध्वनि से सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की। इस दौरान जनपद में यूरिया खाद की कमी को सदस्यों ने उठाया। इसे लेकर सदन में होहल्ला हुआ, लेकिन इसे समाधान करने का आश्वासन दिया गया। बुधवार को बोर्ड की बैठक के दौरान मौसम खराब होने की वजह से कुछ सदस्य, राजनीतिक दलों के नेता व कर्मचारी नहीं आए थे। इसे लेकर भी पहले शोर-शराबा हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव, सीडीओ डीएस उपाध्याय व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके ¨सह के देख-रेख में सदन की कार्रवाई शुरू की गई। वर्ष 2018-19 में जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट 51.31 करोड़ था। वर्ष 2019-20 में इसे बढ़ाकर 53.44 करोड़ सदन द्वारा पारित किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत का 2018-19 के लिए 8795 व्यवसायियों पर पुनरीक्षित बजट 1.21 करोड़ का अनुमोदित किया गया। मनरेगा योजना के अंतर्गत 2019-20 के लिए 193.62 करोड़ का लेबर बजट अनुमोदित किया गया। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र का मामला उठाया। रासेपुर जिला पंचायत जिला पंचायत सदस्य रामकुंवर यादव ने सीडीओ व जिला कृषि अधिकारी डा. उमेश कुमार गुप्ता के समक्ष पूरे जनपद में यूरिया खाद नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। कहा कि तरवां सहित अन्य सहकारी समितियों पर खाद न होने से किसान इधर-उधर भटक रहे हैं। इसका समर्थन सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यूरिया खाद की रैक लग चुकी है। दो दिन के अंदर खाद समितियों पर उपलब्ध हो जाएगी। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पीडी अभिमन्यु कुमार सिंह , डीसी मनरेगा बी बी सिंह , शिवमूरत यादव, सत्येंद्र चौहान आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment